UP News: भारत रत्न सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeskar) की जयंती के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अयोध्या (Ayodhya) में लता मंगेशकर चौक (Lata Mangeskar Chowk) का लोकार्पण क़िया. नया घाट के पास चौराहे को विकसित करते हुए इसे लता मंगेशकर चौराहा नाम दिया गया है. इस चौराहे के बीच में एक बड़ी सी वीणा रखी गई है. इस अवसर पर सीएम योगी ने बताया कि अयोध्या के अन्य चौराहों का नाम रामानुजाचार्य, रामानंदाचार्य, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि वाल्मीकि, तुलसीदास समेत अन्य साधू संतों, राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों के नाम पर रखा जायेगा.
क्या कहा सीएम ने?
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा की ये चौक लता दी के प्रभु राम के प्रति समर्पण को हमेशा याद करता रहेगा. कला के लिए लता मंगेशकर का जीवन समर्पित था. सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था. प्रभु राम के सर्वाधिक भजन गाने वाली लता मंगेशकर के नाम से चौक का लोकार्पण किया है. सीएम ने कहा कि उन्होंने पूरा जीवन संगीत को नई ऊंचाई देने के लिए समर्पित किया. संगीत की पवित्र साधना को प्रत्येक भारतीय के लिए वंदनीय बनाया. पीएम मोदी की प्रेरणा से राम नगरी में उनके नाम का स्मारक समर्पित किया है.
पीएम मोदी ने कहा- अयोध्या में जल्द होगा राम मंदिर
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि अयोध्या सबसे सुन्दर और वैभवशाली नगर बनेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है. अयोध्या में बहुत जल्द भगवान राम का भव्य मंदिर होगा. अयोध्या के हर चौराहे को ऐसी ही भव्यता देंगे जैसे लता मंगेशकर चौक को दिया गया है. अयोध्या की पहचान दुनिया की सुन्दरतम नगरी के रूप में होगी. जैसे त्रेता युग में पहचानी जाती थी. सीएम ने कहा की लता मंगेशकर ने वीणा की जीवन पर्यन्त साधना की, इसलिए इसे चौक पर लगाया गया है. उन्होंने जीवन के 92 साल जिए तो उस चौक पर 92 कमल लगाए गए हैं. ये एक दर्शनीय केंद्र होगा. डबल इंजन की सरकार के साथ आपको तैयार होना पड़ेगा.
अयोध्या का बदल रहा स्वरूप
इस अवसर पर सीएम ने अयोध्या को प्लास्टिक फ्री बनाने की अपील की है. सीएम ने कहा कि दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या के हर घर में दीपोत्सव होना चाहिए. सबने 5.5 साल में अयोध्या के बदलते स्वरूप को देखा है. डबल इंजन की सरकार अयोध्या के विकास के लिए आस्था का सम्मान करते हुए विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आने देगी. विंध्यवासिनी धाम में भी भव्यता का काम हो रहा है. नैमिषारण्य, प्रयागराज का भी भव्यता से विकास करने जा रहे हैं. लोगों के आध्यात्मिक विकास की यात्रा और आस्था के सामान के साथ रोजगार भी मिलेगा.
सीएम ने किया चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन
इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, महंत नृत्यगोपाल दास के साथ ही लता मंगेशकर के परिजन आदिनाथ मंगेशकर और कृष्णा मंगेशकर समेत बड़ी संख्या में साधू संत भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने इस दौरान लता मंगेशकर पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस अवसर पर लता मंगेशकर के भजनों पर महाराष्ट्र से आए कलाकारों की प्रस्तुति दी. सीएम योगी ने अयोध्या शोध संस्थान द्वारा प्रकाशित ग्लोबल इनसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण कि 11 पुस्तकों का विमोचन भी किया. कार्यक्रम में पीएम मोदी का वीडियो संदेश भी चलाया गया.
सेल्फी की लगी होड़
चौक के लोकार्पण के बाद जब सीएम योगी आदित्यनाथ वापस लौटे तो लता मंगेशकर चौक पर पर्यटकों और अयोध्या वासियों की भीड़ लग गई. जो भी इधर से गुजरा इस चौक की भव्यता और सुंदरता से आकर्षित होकर खिंचा चला आया. लोगो में यहां सेल्फी लेने और फोटो सेशन की होड़ लग गई.