UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक का आयोजन सरयू होटल में किया गया था. अधिकारियों को उन्होंने निर्माण कार्यों को दो चरणों में पूरा करने का निर्देश दिया. पहले चरण में शहर के अंदर का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है. उन्होंने निर्माण कार्य को दीपोत्सव तक पूरा करने की हिदायत दी. दूसरे चरण में गर्भगृह के अंदर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 15 जनवरी 2024 तक पूरे किए जाएंगे.


अयोध्या दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोक निर्माण के साथ मार्च-अप्रैल 2024 तक का समझौता है. बैठक में नया घाट से लेकर उदया चौराहा तक के हिस्से को दीपोत्सव तक पूरा करने को कहा गया है. शेष भाग का काम दिसंबर तक पूरा किया जाना है. अक्तूबर-नवंबर तक भक्ति पथ का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. वर्तमान में राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से स्तंभ बनाने का काम शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माण कार्य को तेज गति से करने का आदेश दिया.


रामचंद्र परमहंस की समाधि पर चढ़ाए फूल


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष रामचंद्र परमहंस दास की समाधि पर फूल माला अर्पित करने दिगंबर अखाड़ा पहुंचे थे. उन्होंने दिगंबर अखाड़ा में साधु-संतों से मुलाकात भी की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर राम कथा पार्क के पास बने अस्थाई हेलीपैड में उतरा. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद रामचंद्र परमहंस दास की समाधि पर मुख्यमंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दर्शन पूजन किया. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई थी. भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा गया है. 


UP IPS Transfer: यूपी में 9 आईपीएस अफसरों के तबादले, आरके स्वर्णकार बने कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर, देखें लिस्ट