UP News: राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में पहली बार संत रामानुजाचार्य (Ramanujacharya) की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. यह प्रतिमा चार फुट ऊंची बताई जा रही है. प्रतिमा को ऋणमोचन घाट क्षेत्र में 120 वर्ष पुराने अम्मा जी की राधा कृष्ण मंदिर (Radha Krishna Mandir) में स्थापित किया गया है. जिसका बुधवार यानी 12 अक्टूबर को अनावरण किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 


रामानुजाचार्य़ की है यह 1000वीं जयंती


रामानुजाचार्य की जयंती कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद रहेंगे.  इस अवसर पर अम्मा जी की राधा कृष्ण मंदिर में संत रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती का उत्सव मनाया जाएगा. यह मंदिर राम जन्मभूमि से उत्तर दिशा में एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस मंदिर को दक्षिण शैली में बनाया गया है. उत्सव के दौरान प्रतिमा का अनावरण सीएम योगी करेंगे. इसके पहले दक्षिण शैली में पूजा की जाएगी. तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन बुधवार से शुरू होगा.


Gyanvapi Masjid Case: कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर 14 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई, आज मुस्लिम पक्ष ने पेश की दलील


सुबह ही अयोध्या पहुंच जाएंगे सीएम योगी


रामानुजाचार्य की जयंती से जुड़े कार्यक्रम की जानकारी कर्नाटक के मठ मेलकोट के श्री श्री यतिराजा नारायण रामानुज जीयर स्वामी और श्री यदुगिरी यतिराजा ने दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में बुधवार को चार घंटे रहने वाले हैं. वह सुबह 10:40  हेलीकॉप्टर से राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से सुबह 11:00 बजे वह सीधे  गोलाघाट स्थित रामा स्वामी टेंपल पहुंचेंगे. इसके बाद वह रामानुजाचार्य की जंयती के कार्यक्रम में पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 


ये भी पढे़ं -

Noida: नोएडा में आधी रात को झुलसी हुई हालत में मिला युवक, अस्पताल ले जाने वाले शख्स पर ही गंभीर आरोप