अयोध्या में सीएम योगी ने सुनाई पाकिस्तान शख्स से जुड़ी खास कहानी, कहा- वो खुद को भारतीय...
UP News: अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने अपनी यूरोप यात्रा को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कैसे भारत आज नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभा रहा है.

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 मार्च 2025 को रामनगरी अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान सीएम योगी Timeless Ayodhya: Ayodhya Literature Festival कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने एक पाकिस्तान टैक्सी ड्राइवर किस्सा लोगों के साथ साझा किया.
सीएम योगी ने बताया कि, मुझे एक बार यूरोप में जाने का अवसर प्राप्त हुआ. जहां मेरी मुलाकात एक टैक्सी ड्राइवर से हुई. टैक्सी ड्राइवर दिखने में भारतीय लग रहा था. मैंने टैक्सी ड्राइवर से जब इस विषय में पूछा तो उसने कहा कि मैं पंजाब से हूं. मुझे लगा वो टैक्सी ड्राइवर पंजाब के किसी जिले से होगा. लेकिन उसने कहा मैं पाकिस्तान वाले पंजाब से हूं. मैंने पूछा फिर तुमने भारत क्यों कहा? जिसपर टैक्सी ड्राइवर ने कहा हम लोग भारतीय बोलने से सुरक्षित महसूस करते हैं. अगर हम पाकिस्तान का बोल दें तो पता नहीं क्या हो जाए?'
भारत नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभा रहा है- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि, 'भारत नेतृत्व करने के साथ ही भारत एक नए भारत के बारे में सोचने लग गया. एक भारत श्रेष्ट भारत के बारे में सोचने लग गया. एक समय ऐसा भी था जब भारत का नागरिक खुद को भारतीय कहने में संकोच करता था. उत्तर प्रदेश का वासी अपनी पहचान छुपाता था. ये बात ज्यादा समय पहले की नहीं बल्कि 1 दशक पहले की थी. और आज जो यूपी का नहीं भी वो भी कहता है कि मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं. यही सबसे बड़ा परिवर्तन है.'
सीएम योगी ने कहा, आज विश्व में भारत के प्रति सम्मान का भाव है. लेकिन जिन लोगों ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया उनके प्रति दुनियाभर के लोगों के मन में द्वेष की भावना है. बीते दिन 21 मार्च को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे थे. जहां उन्होंने ये बात कही.
यह भी पढ़ें- संभल हिंसा मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए जामा मस्जिद के सदर जफर अली, जेल भेजने की है तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
