UP News: अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर के भीतर 35 वर्षीय युवक पंकज शुक्ला की हत्या उसके ही मेमेरे भाई ने की थी. देवगांव चौकी अंतर्गत भुआपुर गांव में रविवार की सुबह हनुमान मंदिर में पंकज का गला कटा शव पाया गया था. पुलिस ने इस मामले में उसके ममेरे भाई अभिषेक मिश्रा उर्फ गुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है. बीते शनिवार को पंकज शुक्ला ने अपने ममेरे भाई को थप्पड़ मारा था, बताया जा रहा है कि इसी वजह से उसने पंकज की हत्या कर दी.
पुलिस पूछताछ में ये पता चला
कुमारगंज पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही मृतक युवक के मामा के बेटे अभिषेक मिश्रा उर्फ गुल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि महज एक थप्पड़ के कारण उसने मंदिर में सो रहे पंकज की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी. शनिवार की देर शाम पंकज ने अभिषेक को एक थप्पड़ मार दिया था. यही बात अभिषेक को इतनी चुभी की उसने थप्पड़ के बदले मौत की सजा दे दी. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है. बताया जाता है कि घटना के पहले उसने शराब पी और उसके बाद शराब के नशे में इस जघन्य काम को अंजाम दे डाला.
अयोध्या एसएसपी ने ये बताया
एसएसपी अयोध्या शैलेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कुमारगंज क्षेत्र में एक युवक जिसकी उम्र 35 वर्ष थी और नाम पंकज शुक्ला था उसकी डेड बॉडी एक मंदिर परिसर में मिली थी. पुलिस ने बताया कि यह मंदिर से जुड़ा मामला नहीं था. वह अपने ननिहाल में रहता था और गर्मी के दिनों में वहां पंखा लगा था इसलिए मंदिर में जाकर सो जाता था. घटनास्थल को लेकर मंदिर से इसका कोई संबंध नहीं था. घटना के बाद परिजनों द्वारा नामजद तहरीर दी गई थी परंतु पुलिस ने कुछ घंटे में ही सही अनावरण करते हुए सही मुलजिम जो नामजद नहीं है उसको गिरफ्तार किया है.
इस घटना में जो सही मुलजिम है उसका नाम अभिषेक उर्फ गुड्डू मिश्रा है जो मृतक का ममेरा भाई है. आरोपी से हत्या का कारण पूछने पर पता चला कि बीती रात इन दोनों के बीच आपसी झगड़ा हुआ था और मृतक ने उसे थप्पड़ मारा था. आरोपी शराब पीने का आदी रहा है इसके बाद जब पंकज सोने चला गया तो उसके पास जाकर कुल्हाड़ी से वार किया और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे कत्ल में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.
Sambhal News: देवी-देवताओं की तस्वीर पर बेचा चिकन, जांच करने गई टीम पर हमला, होटल संचालक अरेस्ट