Pathaan Film Release: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान' (Pathaan Film) का देशभर में विरोध देखने को मिल रहा है. कई हिन्दू संगठनों ने इस फिल्म पर भगवा के अपमान का आरोप लगाया है और थियेटरों में इसे न चलने देने की चेतावनी तक दी. इन तमाम विरोधों के बीच अयोध्या में इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास की चेतावनी के बावजूद बुधवार को ये फिल्म जब सिनेमाघरों में लगी तो बड़ी संख्या में लोग फिल्म को देखने पहुंचे. सिनेमाघर में पहला शो ही हाउसफुल रहा. यही नहीं यहां पर अगले दो दिनों तक सभी शो हाउसफुल हैं.


लोगों में पठान फिल्म को लेकर खासा उत्साह हैं. जिन लोगों ने पहले से फिल्म की टिकट बुक करा रखी थी वो अपने शो को समयानुसार सिनेमाघरों में पहुंचे और इस फिल्म का लुत्फ भी उठाया. पठान मूवी देखने वाले दर्शकों का कहना है कि ये किसी हॉलीवुड मूवी से कम नहीं है. जो विरोध कर रहे हैं वो उनका देखने का नजरिया है अगर सही तरीके से देखा जाए तो ये देशभक्ति फिल्म है. लोगों को इस फिल्म को आकर देखना चाहिए. हम लोग लोकतंत्र में रह रहे हैं किसी धर्म के अधीन नहीं रह रहे. इसका मतलब यह नहीं हुआ कि अपने देश का विरोध करेंगे. पिक्चर हमारे देश में बन रही है इसका विरोध करने का कोई मतलब नहीं हुआ. 


दर्शक बोले नहीं हुआ भगवा का अपमान


दर्शकों ने कहा कि फिल्म में भगवा रंग का कोई विरोध नहीं हुआ है. ये फिल्म लोगों को शिक्षा देगी कि कैसी मूवी बनाई जाए. ये नहीं है कि पैसा खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि यहां आने पर ही पता चल रहा है कि ये पैसा वसूल फिल्म है. भगवा रंग किसी भी धर्म का कोई स्पेशल कोई रंग नहीं होता है ये गलत चीज है अगर कोई कह रहा है भगवा रंग तो यह गलत है मेरे हिसाब से मूवी आ कर के पहले देखो, फिर तय करो. 


पठान फिल्म देखने उमड़े दर्शक


पठान फिल्म की रिलीज को लेकर पैराडाइज टाकीज के मैनेजर रवि गुप्ता ने कहा कि हमारे पास अभी जितना भी स्क्रीन है वो फुल हैं और अभी लगभग 2 दिनों तक दोनों ऑडियंस हाउसफुल है. सिनेमाघरों की सुरक्षा को लेकर हमें पूरी प्रशासनिक मदद मिल रही है. अभी विरोध करने का कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है. हमारे नजदीकी चौकी इंचार्ज की तरफ से हमें पूरा सपोर्ट मिल रहा है. यहां पर विरोध जैसा कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा. यहां पर सारा माहौल शांतिपूर्ण रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Lucknow Building Collapse: LDA का भ्रष्ट तंत्र बना लखनऊ भयावह हादसे की वजह? 12 साल पहले मिला था बिल्डिंग गिराने का आदेश