Amrit Bharat Station Scheme: अयोध्या में दर्शन नगर रेलवे स्टेशन को राम मंदिर के तर्ज पर किया जाएगा विकसित, PM मोदी ने किया शिलान्यास
Darshan Nagar Railway Station Renovation: दर्शन नगर को अयोध्या का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है. इसी के ठीक बगल में सूर्य कुंड भी बना है और यहां से भगवान राम का सीधा जुड़ाव रहा है.
UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम (Lord Ram) की उनके भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. इसमें सबसे अधिक जोर बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु से जुड़ी व्यवस्थाओं पर है. अयोध्या के विकास का ढांचा इस तरह विकसित किया जा रहा है कि यहां पहुंचते ही सब कुछ राम मय लगे. ऐसे में अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत अयोध्या से सटे दर्शन नगर स्टेशन को भी राम मंदिर के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. इसकी आधारशिला रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी.
लखनऊ, फैजाबाद और वाराणसी रेलखंड पर स्थित दर्शन नगर रेलवे स्टेशन अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे स्थित है. यहां से सीधे राम मंदिर तक पहुंचने के लिए रिंग रोड और सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. दर्शन नगर को अयोध्या का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है. इसी के ठीक बगल में सूर्य कुंड भी बना है और यहां से भगवान राम का सीधा जुड़ाव रहा है इसलिए दर्शन नगर रेलवे स्टेशन का फ्रंट लुक राम मंदिर की तरह होगा. इस रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है, इसलिए अयोध्या डेवलपमेंट के तहत पीएम मोदी ने दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी है.
अयोध्या कैंट तक बिछाई जा चुकी है तीसरी रेलवे लाइन
अयोध्या से बीजेपी के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि यहां लाखों की संख्या में हर दिन लोग आएंगे. भविष्य में यात्रियों को ठीक से सुविधा मिल सके इसके लिए मनकापुर से लेकर दर्शन नगर तक के रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो रहा है. बहुत सारी ट्रेन दर्शन नगर हो करके बनारस और लखनऊ गुजरेगी. दर्शन नगर से लेकर के अयोध्या कैंट तक तीसरी रेलवे लाइन बिछाई जा चुकी है. दर्शन नगर भरतकुंड इसका एक अलग पौराणिक महत्व है. भगवान राम के भी इष्ट देव सूर्य भगवान हैं इसीलिए सूर्य कुंड को विकसित किया गया है और गुप्तार घाट को भी विकसित किया गया है.
'दर्शन नगर एक तरीके से अयोध्या का प्रवेश द्वार'
लल्लू सिंह ने आगे कहा कि भविष्य में भरतकुंड को भी जहां पर 14 साल तक भरत ने भगवान राम की खड़ाऊ को रख कर के अयोध्या का राज चलाया और तपस्या की, उसको भी विकसित करने का काम सरकार करने जा रही है, यहां पर जितनी भी बिल्डिंग बन रही है, सब राम मंदिर मॉडल पर बन रही है, चाहे वह रेलवे स्टेशन हो या एयरपोर्ट हो, मेडिकल कॉलेज को भी राम मंदिर मॉडल तर्ज पर बनाया जा रहा है. वहीं मेयर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि दर्शन नगर एक तरीके से अयोध्या का प्रवेश द्वार है. राजा दर्शन सिंह के द्वारा पर सूर्य कुंड की स्थापना की गई थी. सूर्य भगवान की उपासना अयोध्या में प्रवेश करते हैं. सूर्य कुंड का दर्शन होता है और इसमें धार्मिक मान्यताओं का भी समावेश है.
ये भी पढ़ें-