Ayodhya Deepotsav 2022: राम नगरी अयोध्या में 23 अक्टूबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करने वाले हैं. राम मंदिर शिलान्यास और भूमि पूजन (5 अगस्त 2020) के बाद यह पीएम मोदी का दूसरा अयोध्या दौरा होगा. शेड्यूल के अनुसार, इस बार प्रधानमंत्री करीब 3 घंटे तक अयोध्या में रहने वाले हैं. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे हैं. सीएम योगी ने सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ लंबी बैठक भी की.


सीएम योगी बुधवार दोपहर करीब 1.00 बजे अयोध्या पहुंचे और सबसे पहले राम कथा परिसर में तैयार उस मंच का स्थलीय निरीक्षण किया, जहां 23 अक्टूबर को प्रभु राम का राज्याभिषेक किया जाएगा. यहां मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बारीकी से एक-एक व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री कहां से आएंगे, कहां बैठेंगे, खास अतिथि कहां बैठेंगे, इसको लेकर उन्होंने कई सवाल किए और सुझाव भी दिए. राम कथा पार्क को राम राज्याभिषेक की थीम पर सजाया जा रहा है और  राम दरबार की तरह मंच सज रहा है.


यह भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2022: PM के आगमन से पहले दीपोत्सव भव्य बनाने के लिए आ रहे हैं CM योगी, दुल्हन की तरह सजेगी रामनगरी


लेजर लाइट और क्रैकर शो की भी तैयारियां
राम कथा पार्क के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम की पैड़ी और सरयू घाट पर आरती स्थल का निरीक्षण किया. इस बार 3 दर्जन से ज्यादा घाट पर दीप जलाए जाएंगे. राम की पैड़ी पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दीपोत्सव का भव्य आयोजन देखेंगे. यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का लाइट एंड साउंड लेजर लाइट शो और क्रैकर शो होगा, जहां पर एक भव्य मंच भी तैयार किया जा रहा है. राम की पैड़ी पर 25 फीट लंबा पुष्पक विमान भी तैयार किया जाएगा. इसमें गरुड़ देवता को उड़ते हुए दिखाया जाएगा और विमान के अंदर राम दरबार नजर आएगा.


बताया जा रहा है कि पीएम मोदी सरयू घाट पर जाकर मां सरयू की आरती में भी शामिल होंगे. इसे लेकर घाट पर विशेष तैयारी की जा रही है. साफ सफाई का काम जोर-शोर से किया जा रहा है और विशेष आरती स्थल भी बनाया जा रहा है. 


साकेत यूनिवर्सिटी के हेलीपैड का भी निरीक्षण
सीएम योगी ने साकेत महाविद्यालय में बनाए जा रहे हेलीपैड का भी निरीक्षण किया. पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर यहीं पर उतरेंगे. यहां कॉलेज के ग्राउंड में तीन हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यहां से पूरे रूट को समझने के साथ ही कई और बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की. इसके बाद सीएम योगी ने रामलला के दर्शन किए और फिर सरयू अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ करीब 1 घंटे तक बैठक कर तैयारियों पर बात की.


दीपोत्सव के इस भव्य आयोजन को लेकर पूरी राम नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. अयोध्या में कुल 25 द्वार बनाए जा रहे हैं जो राम कथा पर आधारित हैं. इन्हें रामायण के पात्रों के नाम पर तैयार किया गया है. राम नगरी में भव्य लाइटिंग का भी काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा, 10 प्रमुख स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं.


मुख्यमंत्री के दौरे के बाद पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय हो गया है, वह यहां रहने वाले हैं. पहला दीप प्रधानमंत्री प्रज्वलित करें. इस अभूतपूर्व दिव्य कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. उसी की तैयारियों का जायजा लेने खुद मुख्यमंत्री आए. जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, साधु संतों के साथ चर्चा की, सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर भी बात हुई. लोग कैसे कार्यक्रम से जुड़ें, इस पर भी बात हुई. करीब 3 घंटे का प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रहेगा जो बहुत बड़ा समय है. जयवीर सिंह ने कहा कि अयोध्या में 3 घंटे प्रधानमंत्री का रहना मायने रखता है. यह उनका आत्मीय लगाव है अयोध्या से, भगवान राम से, उनकी आस्था परिलक्षित होती है. 


18 लाख दीप जलाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री सरयू घाट पर आरती में रहेंगे, राज्य अभिषेक में रहेंगे. जहां मंदिर निर्माणाधीन है वहां भी प्रधानमंत्री जाएंगे. भगवान राम हेलीकॉप्टर से अवतरित होते दिखेंगे. करीब 18 लाख दीप जलाए जाएंगे, यह संख्या बढ़ भी सकती है. 10 देशों और 9 प्रांतों के कलाकार आएंगे, यह संख्या और बढ़ सकती है. रामलीला का मंचन होगा.


22 हजार वॉलंटिय बच्चे जलाएंगे दीप
अयोध्या डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि इस दीपोत्सव को भव्य और इंक्लूसिव बनाया जाए. इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के 12 लाइट एंड साउंड शो होंगे. सात जगह पर अलग-अलग रामलीला का मंचन होगा. यह मंचन 22 से 24 अक्टूबर तक होगा. विभिन्न देशों और राज्यों से कलाकार आ रहे हैं. अयोध्या का दीपोत्सव अंतरराष्ट्रीय महत्व का हो रहा. यूनिवर्सिटी और कॉलेज के 22,000 बच्चे वॉलंटियर होंगे जो दीप प्रज्वलित करेंगे. राम कथा पार्क में भगवान राम का अभिषेक होगा, पुष्प वर्षा होगी. सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं. हमारा क्रैकर्स शो भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा, पहले से और बेहतर करने का काम किया जा रहा. इस बार कुछ डिजिटल झांकियां भी होंगी. डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 'दीप' सत्य की विजय का प्रतीक है. अयोध्या एक तरह से दिवाली की जन्मस्थली है. मलेशिया, फिजी समेत 7 देशों की सूची आ चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा है के श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए. पब्लिक की सहभागिता अधिक हो, कम स्थान में भी कैसे बेहतर कर सकें, इस पर ध्यान दिया जाए.