Diwali In Ayodhya: 11 नवंबर को अयोध्या (Ayodhya) में भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम होना है. इस आयोजन को और भी भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने उन लोगों को भी सुविधा प्रदान की है जो लोग इसमें शामिल नहीं हो सकते हैं. पर्यटन विभाग ने अयोध्या के बाहर मौजूद लोगों को दीपदान करने की सुविधा प्रदान की है. इसके लिए होली अयोध्या एप (Holy Ayodhya App) लॉन्च की गई है. इस एप के माध्यम से लोग घर बैठे भी इस दीपोत्सव के महाकुंभ में दीपदान कर सकेंगे.


दीपोत्सव के बाद संस्कृति विभाग भेजेगा दीये और प्रसाद
संस्कृति विभाग ने यह तय किया है कि दीपोत्सव में दीपदान करने के लिए जो लोग भी दीये बुक करेंगे उनको दीपोत्सव के बाद विभाग दिए हुए पते पर दीये, प्रसाद और सरयू का जल प्रसाद भेजेगा. इस एप के माध्यम से श्रद्धालु घर पर बैठे ही दीपदान में शामिल हो सकेंगे.


कैसे कर सकते हैं दीपदान
विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश के मुताबिक एंड्राइड और एप्पल स्टोर पर होली अयोध्या एप उपलब्ध है. जो भी श्रद्धालु दीपदान करना चाहते हैं वो इस एप को डाउनलोड कर एक तय धनराशि देकर अपने दीपक बुक कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति एक से या उससे अधिक दीये भी बुक कर सकता है, दीये बुक करने पर कोई संख्या का प्रतिबंध नहीं है. इसके बाद जो भी दीये बुक किए जाएंगे जिला प्रशासन उन दीयों के जलवाने की जिम्मेदारी लेगा और उसकी पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन की रहेगी. उन्होंने बताया कि देश और विदेश के श्रद्धालु इस कार्यक्रम में जुड़कर दीपदान कर सकते हैं.


इस बार फिर बनेगा अयोध्या में विश्व रिकॉर्ड
अयोध्या में इस बार फिर से विश्व रिकॉर्ड बनने वाला है. श्री राम की नगरी अयोध्या में 21 लाख दीये जलाए जाएंगे. यह दीये जलाकर उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग एक बार फिर से विश्व रिकार्ड बनाने जा रहा है. विश्व रिकॉर्ड बनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. 


ये भी पढ़ें: Basti News: बस्ती में बिना डॉक्टर के चल रहे फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर, प्रशासन ने की छापेमारी