Deepotsav 2024: अयोध्या में दीपोत्सव पर संगीत की धुन पर होगी आतिशबाजी, योगी सरकार ने बनाया खास प्लान
Ayodhya News: अयोध्या में दीपोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आठवें दीपोत्सव को भव्य बनाने में योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
Ayodhya Deepotsav 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या का आठवां दीपोत्सव भव्य होने जा रहा है. राम की पैड़ी पर भव्य ग्रीन आतिशबाजी शो होगा, साथ ही अयोध्या में नया कीर्तिमान बनेगा. आसमान में 600 फीट ऊपर तक आतिशबाजी होगी. 1500 मीटर के स्ट्रेच पर ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो का आयोजन होगा. अयोध्या के 55 घाट 28 लाख दीयों से जगमग होंगे. अवध विश्वविद्यालय ने दीयों और स्वयंसेवकों की संख्या तय कर दी है.
अयोध्या में दीपोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसमें 30 हजार वॉलेंटियर्स की सक्रिय भागीदारी होगी. दीयों की खेप घाटों पर 24 अक्टूबर से पहुंचनी शुरू हो गई है. 25 अक्टूबर से दीयों को घाटों पर सजाने का काम शुरू हो जाएगा. राम की पैड़ी, चौधरी चरण सिंह घाट और भजन संध्या स्थल सहित अन्य सभी घाटों पर दीयों को घाट समन्वयकों की निगरानी में बिछाया जाएगा. 14 सम्बद्ध महाविद्यालयों, 37 इंटरमीडिएट कॉलेजों और 40 स्वयंसेवी संस्थाओं से लगभग 30,000 स्वयंसेवक इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेंगे.
राम की पैड़ी के घाट एक पर 65,000 दीयों को जलाने के लिए 765 स्वयंसेवक तैनात होंगे, जबकि घाट दो पर 38,000 दीयों के लिए 447 स्वयंसेवक जिम्मेदारी संभालेंगे. इसी प्रकार, घाट तीन पर 48,000 दीयों के लिए 565 स्वयंसेवक, और घाट चार पर 61,000 दीयों के लिए 718 स्वयंसेवक तैनात होंगे. सभी 55 घाटों पर इसी प्रकार दीयों की संख्या के अनुसार स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा.
28 लाख दीपों की रोशनी से जगमग होंगे सरयू घाट
इसके अलावा सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीयों को जलाने का लक्ष्य रखा गया है. 1100 वेदाचार्यों के साथ सरयू आरती कर योगी सरकार रिकॉर्ड बनाएगी.सरयू में राम की पैड़ी पर जलधारा के बीच भव्य स्टेज पर छह देशों के कलाकार प्रस्तुति देंगे. रामलीला, रामनगरी में दीपोत्सव पर 15 राज्यों के कलाकार प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशेष अतिथि रहेंगे.
दीपोत्सव का शुभारंभ साकेत से चार किमी. तक शोभायात्रा में कलाकारों के विभिन्न दलों द्वारा रामायण के विविध प्रसंगों पर आधारित आयोजन व मंचन किया जाएगा. इस बार दीपोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी रहेंगे. इस बार लक्ष्मण किला घाट से नया घाट तक 1100 वेदाचार्यों के साथ सरयू आरती कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
इन देशों के कलाकार देंगे प्रस्तुति
जिन छह देशों के कलाकार रामलीलाओं का मंचन करेंगे. उसमे थाईलैंड, कंबोडिया, इंडोनेशिया, म्यांमार, मलेशिया व नेपाल के कलाकार हिस्सा लेंगे. इसमें आईसीसीआर का सहयोग लिया जाएगा. भारत के 16 राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति से अवगत कराएंगे. इसमें कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, बिहार, चंडीगढ़, सिक्किम, छत्तीसगढ़ के कलाकार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
दीपोत्सव में गुप्तार घाट, बड़ी देवकाली, तुलसी उद्यान, हनुमानगढ़ी, रामपथ, रामकथा पार्क, सरयू तट, राम की पैड़ी आदि स्थानों पर देश-विदेश के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. इस बार भव्य ड्रोन शो, म्यूजिकल लेजर शो आदि भी होंगे.
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को कोर्ट से बड़ा झटका, ASI सर्वे की याचिका खारिज