Ayodhya Deepotsav 2024: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन हुआ. दिवाली से एक दिन पहले अयोध्या दीपों की रोशनी से जगमग हो गई. अब दीपोत्सव को लेकर कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है.


अयोध्या बार्डर सील होने पर बृजभूषण ने कहा कि हमारा उनसे एक सुझाव है कि इस समय हम अयोध्या विकास प्राधिकरण के अंदर बैठे हैं. गोंडा के कई गांव अयोध्या विकास प्राधिकरण के अंदर लिए गए है. दीपोत्सव का कार्यक्रम या और कोई कार्यक्रम होता है तो आसपास के लोगों की बड़ी आस्था रहती है, लेकिन उनके रास्ते बंद कर दिए जाते हैं. इसको लेकर आलोचना होती है. पैदल जाने वालों के लिए कोई वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था होनी चाहिए.


बृजभूषण सिंह ने अयोध्या दीपोत्सव का रिकॉर्ड बनाने पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काम सराहनीय है और जिस तरीके से दीपोत्सव हो रहा है रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन रहा है. एक समय आएगा कि दीपोत्सव को देखने के लिए लोग बाहर से आएंगे. यह अच्छा प्रयास है. उत्तर प्रदेश में जितने भी तीर्थ क्षेत्र हैं, सबके विकास की चिंता योगी आदित्यनाथ ने की है और यह अच्छा प्रयास है.


28 लाख दीप जलाकर बनाया रिकॉर्ड 
दीपोत्सव के मौके पर सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख दीप जलाए गए. इसके साथ ही दीपोत्सव का नया रिकॉर्ड बन गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर में पहला दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया. 1600 अर्चकों ने सरयू आरती की. पिछले साल 22 लाख दीये जलाए गए थे. अयोध्या लगातार पिछले 7 वर्षों से सर्वाधिक दीप प्रज्वलित करने का इतिहास बना रही है. पिछले वर्ष 22 लाख 23 हजार दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया. अयोध्या ने दीपोत्सव में एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.


ये भी पढ़ें: गाजियाबाद की घटना के विरोध में उतरे अलीगढ़ के वकील, सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन