Ayodhya Deepotsav 2024: आठवें दीपोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. राम की पैड़ी पर दीप बिछाने का काम तकरीबन पूरा किया जा चुका है. अब अयोध्या सहित पूरी दुनिया को इंतजार है तो सिर्फ 30 अक्टूबर की शाम का. उस दिन सबके आराध्य भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या एक और कीर्तिमान रचने जा रही है. इस अद्भुत और अलौकिक पल के साक्षी पूरी दुनिया में बैठे लोग भी होंगे.
योगी सरकार के निर्देश पर सूचना विभाग की तरफ से इस पूरे महा आयोजन के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है. नगर के कोने-कोने में होने वाले दीपोत्सव की आभा दिखाने के लिए एलईडी वाल और एलईडी वैन लगवाई जा रही है. इसके अलावा मीडिया को कवरेज के लिए सेन्टर की स्थापना करा दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस बार दीपोत्सव को और भी भव्य बनाने की तैयारी चल रही है.
शहर के मार्गों को फूलों की लड़ियों और आकर्षक लाइट से सजाया जा रहा है. दीपोत्सव के दिन राम की पैड़ी पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को दूरदर्शन व सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाया जाएगा. नगर के सभी लोग इस भव्य आयोजन का, जो जहां रहे वहीं से आनन्द ले सके इसके लिए एलईडी स्क्रीन्स की व्यवस्था कराई गई है. 20 जगह पर एलईडी वाल, 15 स्थान पर एलईडी वैन मौजूद रहेगी.
30 हजार वॉलेंटियर्स तोड़ेंगे पिछला रिकॉर्ड
योगी सरकार के निर्देशन पे इस बार अयोध्या दीपोत्सव में डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30 हजार वॉलेंटियर्स द्वारा एक-एक दीये प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव में पिछला रिकार्ड तोड़ने की तैयारी है. सोमवार देर शाम तक सरयू के 55 घाट पर 28 लाख दीये सजाने का काम पूरा कर लिया गया. इस काम में 30 हजार वॉलेंटियर्स लगाए गए.आज यानी मंगलवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की 30 सदस्यीय टीम घाटों पर पहुंचकर दीयों की गिनती करेगी.
एक जानकारी के मुताबिक पूरे अयोध्या में करीब 35 लाख से अधिक दीये जलाने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है. बिना आईकार्ड के वालंटियर व अन्य लोगों के प्रवेश को प्रतिबन्धित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन के सहयोग से 30 अक्टूबर को सायं होने वाले दीपोत्सव के लिए पूरी ताकत लगा दी गई है ताकि इस बार का दीपोत्सव वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सके.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार एक्टिव, प्रयागराज के मंदिरों में हो रहा ये काम