Deepawali 2024: दीपावली के महापर्व पर अयोध्या में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद होंगे. लोगों की भारी भीड़ भी होगी इसलिए सुरक्षा का व्यापक इंतजाम भी किया गया है. इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया. आकाश में ड्रोन से जल पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा जल से और जमीन पर पुलिस और सुरक्षाबल आधुनिक सुरक्षा उपकरणों के साथ निगरानी की जाएगी.
अयोध्या रेंज आईजी प्रवीण कुमार कहा कि, सभी लोग भ्रमण करके यह सुनिश्चित कर रहे हैं पिछले सालों में जो सुरक्षा की योजना थी. उसको और कैसे व्यवस्थित किया जा सकता है. स्थानीय लोग है जो हमारे से श्रद्धालु उनको कैसे अधिकतम सुविधा मिल सके. क्योंकि इसमें फायर सेफ्टी का काम होता है. इलेक्ट्रिक सेफ्टी का काम होता है. क्राउड मैनेजमेंट का काम होता है. ट्रैफिक डायवर्जन और ट्रैफिक रेगुलेशन का काम होता है. यह सभी चीज हम लोग देख रहे हैं. साथ ही सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे ड्रोन और जो भी टेक्नोलॉजी का एडवांस है उसका इस्तेमाल कराया जा रहा है. सारी व्यवस्थाएं हम लोग लगातार कर रहे हैं.
सीएम योगी करेंगे सरयू तट की आरती की अगुवानी
अयोध्या इस बार जहां 25 लाख दीपक एक साथ जलने का नया कीर्तिमान बनाने जा रही है तो वही दूसरी तरफ 1100 साधु संतों और वेदाचार्य के साथ महा सरयू आरती का नया कीर्तिमान भी बनाने वाली है. सरयू किनारे होने वाली इस महा आरती की अगुवाई खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने वाले है यानी वह भी इस कीर्तिमान का हिस्सा बनने जा रहे है.
इस खास आरती की तैयारी भी शुरू हो गई है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 1100 साधु संत और वेदाचार्य तो शामिल होंगे. साथ ही अयोध्या के कुछ गणमान्य व्यक्ति भी अलग घाट पर इस विशेष आरती का हिस्सा होंगे. इस आरती का अक्स जब सरयू की जलधारा पर उभरेगा तो निश्चित ही अदभुद नजारा होगा जो रिहर्सल के दौरान दिखाई भी दिया.
ये भी पढे़ं: गाजियाबाद: कोर्ट में वकीलों और जज में झड़प पर पुलिस एक्शन, 50 लोगों पर दर्ज की FIR