Ayodhya Deepotsav News: यूपी सरकार अयोध्या में साल 2017 से लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. अयोध्या में हर साल अपने पिछले रिकार्ड को तोड़कर भाजपा दीपक जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाती है. इस बार 28 से 30 अक्टूबर तक दीपोत्सव का कार्यक्रम अयोध्या में होने जा रहा है जिसमें भाजपा अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार 25 लाख दिए जलाकर एक नया रिकार्ड बनाने की तैयारी में जुट गई है. इस दीपोत्सव के जरिए यूपी सरकार त्रेता युग को जीवंत करने का प्रयास कर रही है.


28 अक्टूबर से शुरू होने वाला कार्यक्रम 30 तक चलेगा 30 अक्टूबर को इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्रिमंडल के लोग मौजूद रहेंगे. इस दौरान वहां 25 लाख दीये जलाने के साथ ही 1100 विद्वान पंडित एक साथ सरयू मां




उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस बाबत अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं और उन्होंने कहा है कि दीपोत्सव का जो यह आठवां संस्करण हो रहा है इसको सफल बनाने के लिए कोई कमी ना छोड़ी जाए, पूरी मेहनत की जाए. उन्होंने बताया कि इसके साथ थी दीपोत्सव में अयोध्या के अलग-अलग स्थान पर रामायण के प्रसंग पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है.


500 से अधिक कलाकार देंगे प्रस्तुति


मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस बार भी अलग-अलग देशों से 500 से अधिक कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे. इसमें मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, म्यांमार, कंबोडिया और नेपाल से अलग-अलग कलाकार आ रहे हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य राज्यों से भी कलाकार अपनी प्रस्तुति देने के लिए आ रहे. संस्कृति विभाग ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली है और सभी कलाकारों के लिए आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित मंच तैयार किया जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अयोध्या में 10 बड़े संस्कृत मंचों के जरिए नई तकनीक के माध्यम से त्रेतायुग की झलकियां इस बार दिखाई जाएगी. वहीं 30 तारीख को राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करेंगे.


ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर कार में जलाया शव, जांच में जुटी पुलिस