Earthern Lamps lit up on the Bank of Saryu River in Ayodhya: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में पांचवे दीपोत्सव (Deepotsav) की भव्यता देखते ही बन रही है. दीपोत्सव की दिव्यता ने लोगों को त्रेतायुग का अहसास करा दिया है. अयोध्या में 12 लाख दीये जलाए गए हैं. 12 लाख दीयों में राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्जवलित किए गए हैं. 


अयोध्या में सरयू घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'आज हमने 9 लाख दीप राम की पैड़ी और 3 लाख दीप अयोध्या के मठ और मंदिरों में जगमगाए हैं. इससे भी बड़ी संख्या में दीप जगह-जगह जले हैं.'






सरयू घाट पर दिखा खूबसूरत नजारा
दीयों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी इस बार अयोध्या पहुंची है. सरयू घाट पर अद्भुत और बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. सीएम योगी ने कहा है कि अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है. भव्य राम मंदिर के निर्माण से यहां पर्यटन के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. यूपी सरकार भारत सरकार की सहायता से इस दिशा में काम कर रही है.






सड़कें, मंदिर और गलियां जगमग हैं
दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. राम की पैड़ी के साथ-साथ तमाम सड़कें, मंदिर और गलियां जगमग हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में भगवान राम और माता सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों का सांकेतिक राजतिलक किया है. इस बीच सीएम योगी ने दीपोत्सव की बधाई दी और अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए बड़ा एलान भी किया. 






प्रधानमंत्री अन्न योजना को होली तक लेकर जाएंगे
दीपोत्सव कार्यक्रम में अपने संबंधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री अन्न योजना नवंबर तक है. अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसलिए राज्य सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री अन्न योजना को होली तक लेकर जाएंगे. अंत्योदय कार्ड धारक को हम 35 किलो राशन दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च में फ्री देंगे. इस दौरान सीएम ने कहा कि दिवाली अयोध्या ही देन है और ये हम सबके लिए सौभाग्य का अवसर है. 



ये भी पढ़ें: 


Ayodhya Deepotsav: सीएम योगी ने दी दीपोत्सव की बधाई, विपक्ष पर किए तीखे कटाक्ष, बोले- 'मोदी है तो मुमकिन है'


Ayodhya Deepotsav: पहले पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री पर खर्च होता था, आज मंदिरों के पुननिर्माण में लगाया जा रहा- CM योगी