CM Yogi Adityanath in Ayodhya Deepotsav 2021: राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर भव्य आयोजन देखने को मिल रहा है. इस खास मौके पर अयोध्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. राम की पैड़ी के साथ-साथ तमाम सड़कें, मंदिर और गलियां जगमग हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में भगवान राम और माता सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों का सांकेतिक राजतिलक किया है. इस बीच सीएम योगी ने दीपोत्सव की बधाई दी और अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए बड़ा एलान भी किया. 


प्रधानमंत्री अन्न योजना को होली तक लेकर जाएंगे
दीपोत्सव कार्यक्रम में अपने संबंधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री अन्न योजना नवंबर तक है. अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसलिए राज्य सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री अन्न योजना को होली तक लेकर जाएंगे. अंत्योदय कार्ड धारक को हम 35 किलो राशन दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च में फ्री देंगे. इस दौरान सीएम ने कहा कि दिवाली अयोध्या ही देन है और ये हम सबके लिए सौभाग्य का अवसर है. 




भव्य मंदिर के निर्माण को कोई नहीं रोक सकता 
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या अब एक नई सांस्कृतिक नगरी के रूप में दुनिया के अंदर छानी चाहिए. दुनिया की कोई ताकत 2023 तक अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण को नहीं रोक सकती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है अगर अयोध्या को पहचान दिलानी है तो दीपोत्सव से सब काम संपन्न होंगे. उन्होंने कहा कि हर एक मंदिर में, हर एक जगह से इस उत्सव को आगे बढ़ाने का काम हुआ है. 


गोलियां चलाने वाले झुक गए हैं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि गोलियां चलाने वाले आज आपके सामने झुक गए हैं. उन्होंने कहा कि
जो गोली चला रहे थे वो झुके हैं, अगर आगे भी आप साथ देते है तो अगली कार सेवा में वो कार सेवा कर रहे होंगे. सीएम ने कहा कि सबको अवास देने में कोई भेदभाव नहीं किया गया. अब राम भक्तों पर फूलों की वर्षा होगी. पीएम मोदी ने सबको फ्री में कोरोना की वैक्सीन दी, इस तरह के राम काज की हम लोग अपेक्षा करेंगे. 


मोदी है तो मुमकिन है
सीएम ने कहा कि कोई ताकत भगवान राम के मंदिर को रोक नहीं सकती है. पीएम मोदी के आने के बाद के बात चली है 'मोदी है तो मुमकिन है'. उन्होंने कहा कि पहले जो पैसा कब्रिस्तान की दीवार पर खर्च होता था वो अब मंदिर के निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. जब भी हमने धैर्य रखा है हमें सफलता मिली है. राम सबको जोड़ने की बात करते हैं. 


दीपोत्सव कार्यक्रम हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में भगवान राम और माता सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों का सांकेतिक राजतिलक भी किया. सीएम योगी ने ये भी कहा है कि अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है. भव्य राम मंदिर के निर्माण से यहां पर्यटन के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. यूपी सरकार भारत सरकार की सहायता से इस दिशा में काम कर रही है.



ये भी पढ़ें: 


Ayodhya Deepotsav: जानें- किन देशों के राजदूतों ने राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले कलाकारों का किया 'राजतिलक'


Ayodhya Deepotsav 2021: शुरू हुआ भव्य दीपोत्सव, सीएम योगी बोले- हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है कार्यक्रम