Ayodhya Diwali 2023: दीपोत्सव के कार्यक्रम को भव्यता का स्वरूप देने के लिए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार तैयार है. सरकार के आदेश पर जिले के अधिकारी इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए लगातार बैठक कर अलग-अलग रणनीति बना रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लोगों को ऐतिहासिक पल का साक्षी बनाने के लिए अयोध्या शहर के अलग-अलग जगहों पर लाइव टेलीकास्ट कराने की योजना बनाई गई है. इसके लिए जिला प्रशासन शहर में जगह जगह पर एलईडी स्क्रीन लगा रहा है जिससे लोग अपनी अपनी जगह से दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रयों का आनंद ले सकें.


इन जगहों पर लगाई जा रही है स्क्रीन
राम की पैड़ी पर 2, चौधरी चरण सिंह मूर्ति के पास 1, अशर्फी भवन 3, तुलसी उद्यान 2, राजसदन 1, जानकी महल 1, कनक भवन 1, साकेत विद्यालय 1, अयोध्या रेलवे स्टेशन 1, सहादतगंज तिराहा 1, सहादतगंज हनुमानगढ़ी 1, गुप्तारघाट 1 के अलावा बाईपास बस स्टैण्ड 1, साकेत पेट्रोल पम्प के पास 1, श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर 1, मोहबरा बाजार 1, टेढ़ीबाजार 1 सहित अन्य स्थानों पर एलईडी टीवी लगेगी.


सूचना विभाग की झांकियां हुई तैयार, कार्यक्रम के पहले रिहर्सल
दीपोत्सव कार्यक्रम के दिन शहर में झांकियां भी निकाली जाएंगी. इन झांकियां की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है. कार्यक्रम के एक दिन पहले इन झांकियां का रिहर्सल भी कराया जाएगा. यह रिहर्सल 10 नवंबर को उसी रूट पर होगा जिस पर झांकियां निकलने वाली है , जिससे कलाकार रूट, समय और अपने आप को यथा स्थित रूबरू हो सकें. ये रिहर्सल सुबह 10 बजे से शुरू होगी साथ ही कलाकार अपनी पूरी पोशाक पहन कर रिहर्सल करेंगे.


टूटेगा दीपोत्सव का रिकॉर्ड
इस बार 11 नवंबर को अयोध्या का दीपोत्सव आयोजन भव्य और आकर्षक होगा. इस आयोजन के माध्यम से सनातन संस्कृति का संदेश पूरी दुनिया में जाएगा. हर बार का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार 11 नवंबर को अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में 21 लाख से अधिक दीए जलाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Prayagraj News: 'मनमानी के लिए नहीं बुलडोजर, घर की एक ईंट रखने में लग जाते हैं कई साल', इलाहाबाद हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी