Ayodhya Deepotsav: 'हम रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जाने जाते हैं, इस बार भी तोड़ेंगे', दीपोत्सव पर बोले पर्यटन मंत्री
UP News: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस साल 21 लाख दीए जलाकर सरकार अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी.
Ayodhya Deepotsav News: 11 नवंबर को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजन को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इसी कड़ी में यूपी सरकार द्वारा इस दीपोत्सव आयोजन को भव्य बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही है. इसी कड़ी में वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कार्यक्रम को लेकर बड़ी बात कही.
जयवीर सिंह ने कहा कि हम अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन भव्य और शानदार होगा. 2017 से यह आयोजन लगातार जारी है, पिछली बार हम लोगों ने 17 लाख से अधिक दीए जलाए थे और इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 21 लाख से अधिक दीए प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में जलाएंगे.
भव्य होगा इस बार अयोध्या का दीपोत्सव
यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर 2017 के बाद से हम अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए गिनीज बुक में नाम दर्ज करा रहे हैं. लगातार दीपों को जलाने की संख्या में हर वर्ष वृद्धि देखी गई है और इस बार भी 11 नवंबर को अयोध्या का दीपोत्सव आयोजन भव्य और आकर्षक होगा. इस आयोजन के माध्यम से सनातन संस्कृति का संदेश पूरी दुनिया में जाएगा. हम अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार 11 नवंबर को अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में 21 लाख से अधिक दीए जलाएंगे.
लाइट एंड साउंड शो भी लगातार होते रहेंगे
पर्यटन मंत्री ने कहा कि 2017 में सरकार बनने के बाद अयोध्या नगरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तौर पर लेजर शो और लाइट एंड साउथ शो का आयोजन हुआ है और आने वाले वर्षों में भी यह लगातार होते रहेंगे. इसके माध्यम से सीधे-सीधे हमारी सांस्कृतिक विरासत की झलक लोगों को देखने को मिलता है और यह हमेशा जारी रहेगा. 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भी आयोजन भव्य होगा और इसके लिए भी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः