Ram Mandir: श्री रामलला के दर्शन से पहले मंदिर निर्माण होते देख सकेंगे श्रद्धालु, व्यूप्वाइंट बनाने की तैयारी
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एक नई सौगात श्रद्धालुओं को देने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, व्यूप्वाइंट का निर्माण किया जा रहा है जिससे श्रद्धालु मंदिर निर्माण को देख सकें.
अयोध्या: रामलला के दर्शनार्थियों को एक बार फिर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एक नई सौगात देने जा रहा है. ट्रस्ट के गठन के साथ ही टेंट में बैठे रामलला को अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया गया था. दूसरी सौगात श्रद्धालुओं को दी गई थी कि रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन की दूरी कम की गई थी जिसके लिए रामलला को और पास किया गया था. अब तीसरी सौगात रामलला के मंदिर निर्माण की अपनी आंखों से राम भक्त देख सकेंगे.
इसके लिए व्यूप्वाइंट का निर्माण किया जाएगा. अयोध्या आने वाले राम भक्त खुद अपनी आंखों से रामलला के मंदिर निर्माण को देख सकेंगे जिसके लिए रामलला के दर्शन मार्ग पर ही एक व्यूप्वाइंट का निर्माण किया जा रहा है. यह पूरी लोहे की जाली से पैक होगा जहां से श्रद्धालु अपनी खुली आंखों से मंदिर निर्माण को देख सकेंगे.
व्यूप्वाइंट से मंदिर निर्माण को देख सकेंगे
श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट की बीते दिनों हुई बैठक में यह तय किया गया था कि आने वाले श्रद्धालुओं को राम मंदिर निर्माण की जानकारी देने के लिए व्यूप्वाइंट का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए राम जन्म की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा अधिकारियों से वार्ता की गई थी. ट्रस्ट की पहल पर सुरक्षा अधिकारियों ने अब इसकी संस्तुति दे दी है और जल्द ही व्यूप्वाइंट राम जन्म भूमि के परिसर में ही दर्शन मार्ग में ही बनाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस व्यूप्वाइंट से श्रद्धालु आसानी से खड़े होकर मंदिर निर्माण को देख सकेंगे.
व्यूप्वाइंट लोहे की बैरिकेट्ड से बना होगा जिससे केवल देखा जा सकता है. राम जन्म भूमि की सुरक्षा और अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को परिसर की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी. लोहे के निर्मित व्यूप्वाइंट से ही खड़े हो कर के अपने आराध्य के मंदिर निर्माण को देख सकेंगे.
श्रद्धालुओं के मन में जिज्ञासा रहती हैं निर्माण कार्य को लेकर- अयोध्या के विधायक
राम भक्तों के लिए खुशखबरी है की अब वो देख सकेंगे राम मंदिर निर्माण का कार्य. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम भक्तों के लिए तैयारियां कर रहा है कि जब श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने आए तो रास्ते में व्यूप्वाइंट बनाया गया है. व्यूप्वाइंट से मंदिर का निर्माण देख सकेंगे कि किस तरह से दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा है कि जब श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे और राम लला का दर्शन करते थे तो उनके मन में कहीं ना कहीं एक आशा रहती थी कि किस तरह से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है.
वहीं अब ट्रस्ट ने अयोध्या पहुंचने वाले राम भक्तों के लिए मंदिर का निर्माण कार्य दिखाने के लिए तैयारियां कर रहा है. अब राम भक्त देख सकेंगे कि किस तरह से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है क्योंकि जब राम भक्त अयोध्या पहुंचते थे उनके मन में कहीं ना कहीं एक आशा रहती थी कि अपने आराध्य प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण कर वह देख सकें.
5 अगस्त को भूमि पूजन वर्षगांठ
अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि, 5 अगस्त को भगवान राम के भूमि पूजन के उपलक्ष में कार्यक्रम होने जा रहे हैं जो विशेष कार्यक्रम होंगे उसकी तैयारियां ट्रस्ट के द्वारा की जा रही हैं. भूमि पूजन के 1 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम किए जाएंगे. रामलला के दर्शन को आने वाले तीर्थ यात्रि अब मंदिर निर्माण अपनी आंखों से देख सके इसके लिए व्यूप्वाइंट का निर्माण कराया जाएगा. श्रद्धालु इस बात की इच्छा जरूर रखते हैं कि रामलला के मंदिर निर्माण कहां तक पहुंचा. श्रद्धालुओं की भावनाओं को कद्र करते हुए व्यूप्वाइंट की स्थापना करने जा रहा है. रामलला के दर्शन मार्ग से ही इस व्यूप्वाइंट को बनाया जाएगा यहां से श्रद्धालु राम जन्मभूमि निर्माण को देख सकेंगे.
वेद प्रकाश गुप्ता (विधायक अयोध्या) का कहना है कि, “प्रभु श्री राम जी के मंदिर के अंदर विशेष आयोजन करने की तैयारी चल रही है. 1 वर्ष पूरा होने पर यह आयोजन किया जाएगा. अभी जो तीर्थयात्री आते हैं उनको दर्शन के साथ-साथ वह इस बात का इच्छुक रहते हैं कहीं ना कहीं उनके मन में भावना रहती है कि हमारा जो राम मंदिर बन रहा है जो हम लोगों का सपना था वह साकार होने जा रहा है उसका काम कैसा चल रहा है. तो मुझे लगता है उसकी व्यवस्था कर रहे हैं. ट्रस्ट के लोग जाली से जाते हुए रास्ते में देखें कि किस तरह से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है.
यह भी पढ़ें.
JP Nadda UP Visit: 7 और 8 अगस्त को यूपी का दौरा करेंगे जेपी नड्डा, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन