Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य और दिव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या को कुछ इस तरह से सजाया, संवारा और व्यवस्थित किया जा रहा है कि अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. इसके लिए होटलों के विस्तारीकरण, नए होटलों का निर्माण, धर्मशालाओं के इंप्रूवमेंट के साथ-साथ टेंट सिटी बसाने की भी योजना चल रही है. इतना ही नहीं आम जनमानस की आय बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने होमस्टे की व्यवस्था भी शुरू की है. 


रामनगरी के सुंदरीकरण और सड़कों के चौड़ीकरण के साथ-साथ अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही है. महायोजना के जरिए 21 नए होटलों को लाइसेंस मिला है तो वहीं करीब 18 होटलों को इंप्रूव किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में होमस्टे की भी व्यवस्था की जा रही है. पर्यटन विभाग से इसकी लाइसेंस प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, 6 कमरे तक के मकान मालिक होमस्टे के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.


21 नए होटलों को मिला लाइसेंस
अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि महायोजना पास होने के बाद अभी 21 नए होटलों को लाइसेंस मिला है और लगभग 18 होटलों का इंप्रूवमेंट हुआ है. होम स्टे की भी फैसिलिटी हम प्रोवाइड करवा रहे हैं. जो भी हमारे अयोध्यावासी हैं या आसपास के लोग हैं, वह अपने कमरों को अगर होमस्टे के रूप में प्रयोग करना चाहते हैं तो पर्यटन विभाग में अप्लाई करवा सकते हैं. इसके लिए हमने सिस्टम को स्मूथ भी किया है और इसको लेकर हम ई-पोर्टल भी डेवलप कर रहे हैं. 


ऐसे दी जाएगी होमस्टे की सुविधा
इसके तहत हम तीव्र गति से कार्रवाई करेंगे, पर्यटन डिपार्टमेंट का एक मानक है कि फैसिलिटी होनी चाहिए. मैक्सिमम कमरे की सीमा तय है और 6 कमरे तक है, तो उसे होमस्टे की सुविधा दी जा सकती है और पर्यटन विभाग इसका कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट है. अयोध्या में होटल, धर्मशालाओं को भी इंप्रूवमेंट किया जा रहा है. इसके साथ ही फसार्ड इंप्रूवमेंट किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर टेंट सिटी बनाने की भी योजना चल रही है.


कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अयोध्या प्रशासन रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहा है. डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग यह विचार कर रहे हैं कि एक तो हम लोगों ने जो होटल की फैसिलिटी बढ़ाया है, उसमें कमरे की संख्या बढ़ाया है. नए होटल के लिए लाइसेंस की संख्या बढ़ा रहे हैं, तेज गति से और इसके साथ में जो धर्मशालाएं हैं. स्टिंग धर्मशालाएं हैं, उसमें भी आधार संख्या को मजबूत करने के लिए उन लोगों से अनुरोध किया गया है.


यह भी पढ़ें:-


Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद की तरह उसका भाई अशरफ भी बेखौफ, कहा- 'नहीं लग रहा डर'