Ayodhya News: 'पीएम मोदी-सीएम योगी का करोड़ों रामभक्तों की ओर से धन्यवाद', अयोध्या जंक्शन का नाम बदलने पर किसने क्या कहा?
Ayodhya Railway Station News: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. इससे पहले अयोध्या जंक्शन का नाम बदल दिया गया है.

Ayodhya Railway Station Name Change: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. भारतीय रेलवे ने बुधवार (27 दिसंबर) को कहा कि अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर 'अयोध्या धाम जंक्शन' कर दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या में नए एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं. अयोध्या जंक्शन का नाम बदलने के फैसले का साधु-संतों और नेताओं ने स्वागत किया है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "यह अयोध्या धाम ही है. इसका नाम अयोध्या धाम होना चाहिए था, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर रेल मंत्री ने इस दिशा में कदम आगे बढ़ाया है. मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं." बता दें कि, 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी के हाथों अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी.
"मुख्यमंत्री योगी का धन्यवाद करते हैं"
अयोध्या स्टेशन का नाम बदलने पर राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, ''अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत अच्छा कदम है. बहुत दिनों से मांग की जा रही थी कि अयोध्या को अयोध्या धाम कहा जाए लेकिन कुछ नहीं हुआ. आज हम सभी बहुत खुश हैं और मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद करते हैं."
"जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया अच्छा फैसला"
वहीं मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "साकार भव्य श्री अयोध्या धाम, आ रहे हैं प्रभु श्रीराम. प्रभु श्रीराम जी की जन्मस्थली में बन रहे अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अयोध्या धाम जंक्शन करने पर प्रधानमंत्री मोदी का करोड़ों रामभक्तों की ओर से हार्दिक धन्यवाद, जय श्री राम."
ये भी पढ़ें-
Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण के लिए भिखारी बने दानदाता, काशी और प्रयागराज से भेजे 4 लाख रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

