UP News: अयोध्या के फैजाबाद शहर में ई रिक्शा से जा रही दो नाबालिग बहनों से सड़क पर ही छेड़खानी की घटना के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. समाजसेवी और विधि सलाहकार श्वेता राज सिंह ने पीड़ित छात्राओं से मुलाकात की. इस दौरान छात्राओं ने बताया कि बाबू बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल और एक टीचर ने कहा कि तुम यहां पढ़ नहीं पाओगी और नाम काट दिया जाएगा. 


क्या कहा पीडित छात्राओं की मां ने?


पीडित छात्राओं की मां के अनुसार प्रिंसिपल ने छात्राओं से कहा कि 2 साल बाद वह छूट जाएंगे और तेजाब फेंक देंगे तब क्या करोगी? इसलिए उन बच्चों को माफ कर दो यही अच्छा होगा. वहीं सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह की माने तो नाम बदलकर आरोपी पिछले कई दिनों से इन बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे इनमें से दो समीर खान और मेराज को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीसरे शब्बीर आलम की तलाश की जा रही है. छात्रा की मां ने बताया कि कल से ही प्रिंसिपल नाम काटने की धमकी दे रही हैं. प्रिंसिपल छात्राओं पर दबाव डाल रही हैं कि अगर आरोपी दो साल बाद जेल से छूटकर आएंगे तो आपको नहीं छोड़ेंगे और छात्राओं पर एसिड फेंक देंगे. मां ने आरोप लगाया कि थाने में गवाही के लिए छात्राओं को स्कूल से ले जाते समय प्रिंसिपल ने कहा कि ऐसे बच्चों को हम नहीं पढ़ा पाएंगे. इनका नाम काट दिया जाएगा. 


Lucknow News: 6 सितंबर को ठप हो सकता है केजीएमयू का कामकाज, शिक्षकों और कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी


क्या कहा समाजसेवी श्वेता राज सिंह ने?
समाजसेवी श्वेता राज सिंह ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि हमारी छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं. यह घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के पास हुई है. मिशन शक्ति जिसके तहत महिला सशक्तिकरण में इतना जोर दिया जा रहा है. सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि हर स्कूलों में बच्चों को आत्मा सुरक्षा का प्रशिक्षण देना चाहिए और सारी बच्चियों को आत्मरक्षा के विषय में बताना चाहिए. क्या यह सब हो रहा है? समाजसेवी ने कहा कि मुझे लगता है यह सब कागजी कार्रवाई हैं और आज अच्छी बात यह है कि इन छात्राओं ने अपना स्टैंड लिया है. अपनी लड़ाई लड़ी और उसके माता-पिता उसके साथ खड़े हुए हैं क्योंकि ज्यादातर मौके पर होता है कि समाज के डर से कोई बोलता ही नहीं है कोई आ कर खड़ा नहीं होता है.


क्या कहा सीओ सिटी ने?
सीओ सिटी अयोध्या शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक की तलाश में टीम गठित कर तलाश की जा रही है. यह लोग अपना नाम बदलकर बच्चियों को परेशान करते थे और उनके साथ छेड़छाड़ करते थे. इस मामले में इनको जेल भेजा जा रहा है. सीओ ने बताया कि पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. इस मामले में जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. 


क्या था मामला?
दरअसल, कक्षा 6 और 8 में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ ऑटो से स्कूल जाते समय रास्ते में मोटर साइकिल सवार 3 युवकों ने रोका था और उनसे अभद्रता की थी. यहीं नहीं ऑटो से खींचने के कारण एक बच्ची के कपड़े भी फट गए थे. बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को इन छात्राओं को साथ छेड़छाड़ की गई थी. जिसके बाद कुछ दिनों तक छात्राएं स्कूल नहीं गई थी.


UP News: बीजेपी के प्रदेश संगठन में जल्द होगा बदलाव, दो प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री सहित इन अहम पदों पर होगी नियुक्ति