UP News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद समीक्षा का दौर अब जारी है. इसी बीच अयोध्या की फैजाबाद सीट पर समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी नीतीश कुमार और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास आपस में भिड़ गए. इस दौरान योगी सरकार के दो मंत्री भी वहां मौजूद थे. डीएम और महंत के बीच हुई तीखी नोंकझोंक के बाद राजू दास के गनर को हटा दिया गया है.


हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के गनर को हटाए जाने के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है. अब इसपर अयोध्या डीएम नीतीश कुमार ने एबीपी न्यूज से बात की है. उन्होंने कहा कि राजू दास का आपराधिक इतिहास पाया गया है. उनके खिलाफ 2013, 2017 और 2023 में आपराधिक मुकदमें दर्ज किए गए हैं. वह कभी अयोध्यावासियों को गाली देते हैं तो कभी प्रशासन को गाली देते हैं.



यूपी में 11 सीनियर IPS अफसरों का तबादला, बदले लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर


ये दो मंत्री भी थे मौजूद
डीएम ने कहा कि वह सुरक्षा प्राप्त होने का माहौल बना रहे हैं. इसीलिए सुरक्षा हटाई गई है. सूत्रों ने दावा किया कि अयोध्या में बीजेपी की समीक्षा के दौरान देर रात हंगामा और 'हाईप्रोफाइल' झड़प हुई. योगी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों के सामने ही डीएम और महंत के बीत तीखी नोंकझोंक हुई है. यह पूरी घटना हुई उस दौरान कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जयवीर सिंह की मौजूदगी में यह घटना हुई है.


बताया जाता है कि महंत राजू दास अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही से मिलना चाहता है और हार पर अपना फीडबैक देने पहुंचे थे. उस दौरान DM अयोध्या नीतीश कुमार मौके पर मौजूद थे. राजू दास के चुनाव के दौरान प्रशासन के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर डीएम काफी नाराज थे. उन्होंने राजू दास के साथ बैठने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच तीखी झड़प हुई है और उसके बाद महंत का गनर वापस ले लिया गया है.