UP Assembly Election 2022: यूपी (UP) में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इस बीच पिछले कुछ दिनों से अयोध्या (Ayodhya) के डीएम (DM) आवास के बोर्ड के रंग को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल कुछ दिन पहले डीएम आवास के बोर्ड के रंग को भगवा से हरा कर दिया गया था. अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. बोर्ड का रंग बदले जाने के मामले में पीडब्ल्यूडी के जेई अजय शुक्ला (Ajay Shukla) को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित किए गए जेई को कार्यालय मुख्य अभियंता अयोध्या से संबद्ध कर दिया गया है.


विभाग की तरफ से बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच में पाया गया कि अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहले से लगा बोर्ड ठीक-ठाक हालत में था और जेई ने बड़े अधिकारियों को संज्ञान में लाए बिना उसका रंग बदल दिया. इसके बाद विभाग ने जेई के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक अनुशासन और अपील नियमावली के तहत जांच के आदेश दे दिए हैं. गौरतलब है कि डीएम आवास के बोर्ड का रंग भगवा से हरा कर दिया गया और अब इसे लाल कर दिया गया है.


अयोध्या के डीएम ने दी ये सफाई


इस मामले पर अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने भी अपनी ओर से सफाई दी है. उन्होंने बताया कि उनका आवास पीडब्ल्यूडी विभाग के डाक बंगले में हैं. डाक बंगले के रेनोवेशन के साथ विभाग ने हरे रंग का आवासीय बोर्ड लगवाया है. उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन गलत समय में किया गया है, जिसके बारे में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी की कलर नीति के तहत ही बोर्ड का रंग बदला गया है. डीएम नीतीश कुमार इस बंगले में सितंबर 2021 से रह रहे हैं.


सपा से जोड़ा गया था हरे रंग का कनेक्शन


आपको बता दें कि भगवा से हरे रंग का बोर्ड करने के बाद सियासत गरमा गई थी और लोग इसे यूपी में सत्ता परिवर्तन के तौर पर देख रहे थे, क्योंकि भगवा रंग बीजेपी के झंडे से मिलता है, वहीं हरे रंग का कनेक्शन समाजवादी पार्टी से जोड़ा गया. अखिलेश यादव के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा कि यूपी में सरकार बदलने जा रही है, इसलिए अधिकारी बोर्ड का रंग बदल रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान कल, योगी आदित्यनाथ सरकार के इतने मंत्रियों की किस्मत का होगा फैसला


UPSC PCS Mains Exam Date 2021: यूपी पीसीएस मेंस की परीक्षा 23 मार्च से, यहां जानिए परीक्षा का पूरा कार्यक्रम