UP News: अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) संघर्ष आंदोलन और निर्माण तक के 500 वर्षों के इतिहास को संजोया जाएगा. इसके लिए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया गया. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सचिव सच्चिदानंद जोशी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के कोऑर्डिनेटर होंगे तो वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस फिल्म में अपनी आवाज दे सकते हैं. इसका मकसद जहां श्रीराम मंदिर इतिहास को संजोना और भविष्य के लिए साक्ष्य संकलन करना है.


इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म स्क्रिप्ट को मजबूत करने के लिए इसकी पटकथा लिखने की जिम्मेदारी मशहूर स्क्रिप्ट राइटर प्रसून जोशी को सौंपी गई है. निर्देशक के तौर पर धारावाहिक चाणक्य के निर्माता-निर्देशक डॉक्टर चंद्रप्रकाश त्रिवेदी को चुना गया है. इस फिल्म में श्री राम के जन्म के बाद से अयोध्या के इतिहास को क्रमवार पिरोया जाएगा जिसमें मुगल आक्रांता बाबर के सेनापति द्वारा सन 1528 में मंदिर को तोड़ने को राम भक्तों की अस्मिता से जोड़कर दिखाया जाएगा. इसके बाद श्री राम मंदिर के लिए हुए संघर्षों और आंदोलनों से भविष्य की पीढ़ी को परिचित कराया जाएगा.


आने वाली पीढ़ी ले सकें प्रेरणा - कामेश्वर चौपाल


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा, 'रामजन्म भूमि का 500 वर्षों का संघर्ष और अभी जो निर्माण का कार्य चल रहा है, सारे तथ्यात्मक विषय फिल्म के रूप में बने ताकि आने वाली पीढ़ी उससे प्रेरणा ले और समझ सके. ट्रस्ट में एक मंथन चल रहा था कि रामजन्म भूमि पर एक फिल्म बने और हम उसमें 500 वर्षों की इतिहास को सूत्रबद्ध जोड़ें. उसके लिए देश के बड़े कलाकार,प्रतिष्ठित निदेशक, प्रतिष्ठित फिल्मकार और पटकथा लेखक हैं और उन सब से संपर्क किया जाए और उनसे सहमति ली जाएगी.'


ये भी पढ़ें -


Section 144 in Lucknow: लखनऊ में 10 जनवरी तक के लिए धारा 144 लागू, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला