Ayodhya News: रेलवे के डीआरएम आशुतोष गंगवार गरुवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अयोध्या दौरे को लेकर के रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का अयोध्या दौरा 15 अप्रैल को प्रस्तावित है. वह लखनऊ से अयोध्या और अयोध्या से काशी रेल मार्ग से जाएंगे, जिसको लेकर के डीआरएम ने आज सुरक्षा के लिहाज और रेलवे की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लखनऊ से अयोध्या और अयोध्या से काशी तक का रेल मार्ग का निरीक्षण किया है. रेल मार्ग पर उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर के उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. डीआरएम अयोध्या के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया साथ ही अयोध्या रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और सौंदर्य को बढ़ाने के लिए भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.


अयोध्या रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण और उसके कार्यों का जायजा डीआरएम ने लिया है और संभावना है कि लगभग पूरे हो रहे रेलवे स्टेशन के नई बिल्डिंग को उपराष्ट्रपति को अवलोकन भी कराया जाए. रेलवे स्टेशन का मॉडल मंदिर नूमा है और उसमें अत्याधुनिक सुविधाएं रेलवे दे रहा है ऐसे में रेलवे स्टेशन के संपूर्ण बिल्डिंग को सजाया जाएगा.


बीते दिनों अयोध्या दौरे पर आए थे राष्ट्रपति कोविंद 


बीते दिनों अयोध्या दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर रेलवे विभाग ने बेहतरीन तैयारियां की थी. पूरे रेलवे स्टेशन को फूलों से सजाया गया था कुछ ऐसी ही तैयारियों को दोबारा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आगमन को लेकर के भी सजाया जाएगा सुरक्षा और सुंरता को लेकर के डीआरएम ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है.


15 अप्रैल को अयोध्या पहुचेंगे उपराष्ट्रपति 


प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो 15 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रेलवे स्टेशन पर का भव्य स्वागत सत्कार होगा और उसके बाद रामलला के दरबार जाएंगे वहां पर दर्शन पूजन करेंगे. हनुमानगढ़ी में जाएंगे वहां पर दर्शन पूजन करेंगे. अयोध्या आने के बाद अयोध्या के कुछ संतों से मुलाकात भी वेंकैया नायडू कर सकते हैं. उसके बाद फिर उपराष्ट्रपति काशी के लिए रवाना होंगे. उपराष्ट्रपति के अध्ययन को लेकर के प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं.


डीआरएम आशुतोष गंगवाल ने दी ये जानकारी


अयोध्या पहुंचे डीआरएम आशुतोष गंगवाल ने बताया कि लखनऊ से अयोध्या और अयोध्या से काशी तक की रेल यात्रा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की प्रस्तावित है. सुरक्षा को लेकर लखनऊ से अयोध्या तक रेल मार्ग का निरीक्षण किया गया है. रास्ते को लेकर के जो तैयारियां की जाती हैं परिचालन की दृष्टि और सुरक्षा की दृष्टि से उसको देखा है निरीक्षण लखनऊ से अयोध्या तक हुआ है. अयोध्या से बनारस तक का निरीक्षण रेल मार्ग का किया जाएगा.


अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन बिल्डिंग पर बोलते हुए डीआरएम ने कहा कि 15 अप्रैल को दौरा प्रस्तावित उपराष्ट्रपति के दौरे की तिथि है. उससे पहले रेलवे स्टेशन संबंधित तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. हालांकि, निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम चल रहा है. सुरक्षा के लिहाज से जो भी आवश्यकता होंगी वह पूरी कर ली जाएंगी. अयोध्या में उनके आगमन और कार्यक्रम पर बोलते हुए कहा कि रेलवे का कार्य मात्र उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ट्रेन को लखनऊ से अयोध्या और अयोध्या से बनारस तक ले जाना है. इसके अलावा उपराष्ट्रपति के स्थानीय कार्यक्रमों को लेकर के राज्य सरकार ही तय करेगी.


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: मेरठ गाजियाबाद एलएलसी सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन दोनों बड़े दावे


Bareilly News: पेपर खराब होने की वजह से 12वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या की, परिवार ने बताई ये बात