UP News: अयोध्या (Ayodhya) के रौनाही थाने में लॉकअप से आरोपी फरार हो गया. आरोपी को एटीएम इंजीनियर (ATM Engineer) और स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. इसके पास 13 एटीएम कार्ड (ATM Card) मिले. पुलिस उससे कुछ पूछताछ कर पाती इससे पहले ही वह लॉकअप से फरार हो गया. उसे सुच्चितागंज बाजार के एटीएम से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया था.
इंजीनियर ने रंगे हाथों पकड़ा था
एटीएम इंजीनियर ने उसे 8 जुलाई की शाम 5 बजे एसबीआई एटीएम से छेड़छाड़ करते रंगे हाथों पकड़ लिया था. लोगों की मदद से उसे रौनाही पुलिस के हवाले कर दिया. एटीएम के इंजीनियर सूरज ने बाकायदा रौनाही पुलिस को तहरीर देकर उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. 9 जुलाई को एटीएम इंजीनियर जब यह जानने के लिए थाने पहुंचा कि आरोपी ने कुछ बताया है या नहीं तो उसे यह पता चला कि आरोपी रात में ही फरार हो गया. आरोपी के थाने से फरार होने पर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं.
7-8 महीने से अयोध्या में कार्ड एटीएम से उड़ा रहा था पैसा
एटीएम इंजीनियर सूरज ने बताया, ' आरोपी एटीएम से छेड़छाड़ कर रहा था. मुझे वह संदिग्ध लगा. मैंने उसे लोगों की मदद से पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. उसके पास से 13 एटीएम कार्ड मिले थे और जब पुलिस ने और पूछताछ की तो बताया कि पिछले 7-8 महीने से जनपद भर के एटीएम में लोगों के कार्ड बदलकर के पैसे चुरा रहा था. अभी थाने में आए तो सीओ साहब से जानकारी मिली कि आरोपी थाने से भाग चुका है.'
क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र प्रताप गौतम ने बताया कि आरोपी इनायतनगर का रहने वाला नदीम है. वह हवालात में बंद था. उसने तड़के 3-5 बजे अपनी झूठी बीमारी का बहाना बनाकर थाने में तैनात आरक्षी और संतरी को धता बताकर फरार हो गया. दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जबकि आरोपी के लिए दबिश दी जा रही है.
ये भी पढ़ें -