UP Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को आ चुके हैं. बीजेपी को यूपी में उम्मीद से बेहद कम सीटें मिली हैं. बीजेपी अयोध्या की फैजाबाद सीट से चुनाव हार गई. अयोध्या से बीजेपी की हार को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं और अयोध्या वासियों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें कर रहे हैं. अब इस पर कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि, लोकसभा 2024 के परिणाम आने के बाद से ही जहां पवित्र धाम अयोध्या जी और अयोध्या वासियों को सोशल मीडिया पर गालियां दी जा रही है, वहीं भगवान श्री राम में आस्था रखने वालों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही है. यही नहीं प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या के लड़के, लड़कियों से शादी न करने की बात भी लिखी जा रही है.
आराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग
आगे उन्होंने पत्र में लिखा कि लोग कह रहे हैं कि कोई अयोध्या के लोगों के साथ व्यापार न करने, अयोध्यावासियों का कोई सामान ना खरीदने, उन्हें कोई सामान ना देने की बात लिख रहा है, इससे आम जनमानस व असली राम भक्त आहत हो रहे है, असली राम भक्तों में गुस्सा बढ़ रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि ऐसे अराजक लोगों को चिन्हित कर तत्काल उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करें और ऐसे कृत भविष्य में न दोहराया जाए यह सुनिश्चित किया जाए.
गौरतलब है कि बीते चार जून को उत्तर प्रदेश समेत देशभर की 543 लोकसभा सीटों के नतीजे आए थे. उत्तर प्रदेश में बीजेपी सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही थी लेकिन नतीजे वाले दिन बीजेपी को महज 33 सीटों पर संतोष करना पड़ा. अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद बीजेपी फैजाबाद सीट पर अपनी जीत लगभग तय मान रही थी लेकिन नतीजे बीजेपी की उम्मीदों के विपरीत रहें. अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद सोशल मीडिया यूजर अयोध्या वासियों को लेकर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. जिस पर कांग्रेस के पूर्व एमएलसी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा के बाद अखिलेश यादव की 2027 के विधानसभा चुनाव पर है नजर, सपा के नए सांसदों के साथ की बैठक