Ayodhya News: अयोध्या में तेज धमाके के साथ टैंकर में लगी भीषण आग, ड्राइवर और क्लीनर का पता नहीं
Ayodhya Fire: अयोध्या कैंट थाना क्षेत्र में अचानक एक टैंकर में तेज धमाके के साथ आग लग गई. ये टैंकर यहां सलारपुर के देवी सिंह ढाबा के पास खड़ा हुआ था. आग कैसे लगी, क्यों लगी इसका पता नहीं चल पाया है.
Ayodhya Truck Fire: अयोध्या (Ayodhya) में रविवार की सुबह नेशनल हाईवे 27 (National Highway 27) पर भयंकर आग का तांडव देखने को मिला, जहां देखते ही देखते एक टैंकर में भयानक आग लग गई. चंद सैंकेंड में आग ने भीषण रूप ले लिया और टैंकर धूं-धूंकर जलने लगा. आग को देखकर आसपास अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद हाईवे पर जाम लग गया. आसपास के लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को आज की सूचना दी, जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग को बुझाया जा सका. ये आग कैसे लगी इसके कारणों को अभी तक पता नहीं लग पाया है.
खबर के मुताबिक अयोध्या कैंट थाना क्षेत्र में अचानक एक टैंकर में तेज धमाके के साथ आग लग गई. ये टैंकर यहां सलारपुर के देवी सिंह ढाबा के पास खड़ा हुआ था. आग कैसे लगी, क्यों लगी इसका पता नहीं चल पाया है और न ही टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर को लेकर कोई सूचना मिल पाई है. आसपास के लोगों को कहना है कि जब टैंकर में आग लगी तो पहले उसमें एक तेज धमाका हुआ, जिसके बाद चारों तरफ धुएं का काला गुबार छा गया. आग की लपटें काफी दूर से ही देखी जा सकती जा सकती थी.
टैंकर में आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी
टैंकर में आग लगते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग बुरी तरह घबरा गए, जिसके बाद तत्काल उन्होंने आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान टैंकर में एक दो बार तेज धमाके भी हुए. टैंकर में आग कैसे लगी अभी ये नहीं पता चल सका है. टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर को लेकर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-