Ram Mandir Donation: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण की तैयारी जोर शोर से चल रही है. अगले साल 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होना है. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शिरकत की अनुमति दे दी है. इस बीच, राम मंदिर निर्माण के लिए पहला विदेशी चंदा आया है. राम भक्त ने 11 हजार रुपये का दान अमेरिका से भेजा है. बता दें कि गृह मंत्रालय की FCRA मंजूरी से विदेश में रहने वाले राम भक्तों को मंदिर निर्माण में सहयोग करने का रास्ता आसान हो गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जून में एफसीआरए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. बैंक अकाउंट नहीं होने की वजह से अप्रवासी भारतीय राम मंदिर निर्माण में अंशदान नहीं कर पा रहे थे.
राम मंदिर निर्माण के लिए अमेरिका से पहला दान
नई दिल्ली स्थित भारतीय स्टेट बैंक की संसद मार्ग शाखा में खाता खुलने के बाद पहला अंशदान आया है. 11 हजार रुपये का चंदा खाताधारक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेजा गया है. श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता संख्या 42162875158 और IFSC Code- SBIN0000691 है. माना जा रहा है कि राम मंदिर का खाता की जानकारी सामने आने के बाद विदेशों से चंदा मिलने में तेजी आएगी. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी होंगे शामिल
पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिलने से काफी उत्साहित हैं. बुधवार की शाम चंपत राय समेत नृपेन्द्र मिश्रा और गोविद गिरी ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने जानकारी दी कि 22 जनवरी को रामलला के ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला है.
पीएम ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिलना सौभाग्य की बात है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में देश-विदेश से करीब पांच लाख लोग शिरकत कर सकते हैं.
UP News: योगी सरकार की योजना में लापरवाही पड़ी भारी, लगा लाखों का जुर्माना, अधिकारियों से मांगा जवाब