Ayodhya Food Safety Vending Zone: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम लाला का मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति के साथ चल रहा है. भगवान राम लला का दिव्य भव्य मंदिर अक्टूबर 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ते श्रद्धालुओं को देखते हुए धर्म नगरी अयोध्या में फूड सेफ्टी वेंडिंग जोन तैयार किया गया है. इसमें 30 दुकानों का चयन किया गया है जिसमें 5-5 दुकानों में अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया है. इस स्टाल में खास बात यह होगी कि शुद्ध और स्वादिष्ट पकवान बनाया जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग खुद खाद्य सुरक्षा आयुक्त मलिक चंद्र सिंह कर रहे हैं.


इस स्वादिष्ट पकवान में 5 स्टाल साउथ इंडियन डिस्क के भी होंगे जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को खाने और पीने की कोई समस्या नहीं होगी. बढ़ते श्रद्धालुओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह योजना लागू की है कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए अयोध्या में स्वादिष्ट व्यंजन के लिए फ्रूट सेप्टिक वेंडिंग जोन तैयार किया गया है. इससे कोई भी बाहर का श्रद्धालु अयोध्या की अच्छी चीजों को प्रयोग करके अच्छी चीजों का भोग कर सके जिसके लिए विशेष प्रकार के स्टॉल बनाए गए हैं और जो भी श्रद्धालु एक बार स्वादिष्ट व्यंजनों को ग्रहण कर रहा है, वह योगी सरकार को धन्यवाद समर्पित कर रहा है.


फूड सेफ्टी वेडिंग जोन की गई तैयार
सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चंद्र सिंह ने कहा कि यह सीएम की योजना है जिसमें खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग और नगर निगम के सहयोग से एक फूड सेफ्टी वेंडिंग जोन तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत 30 ठेलों का चयन किया गया था और यह देखा गया है कि बाहर के भी श्रद्धालु आए हैं,  उसी को देखते हुए 5, 5 कार्नर अलग- अलग बनाए गए हैं जिसमें 5 साउथ इंडियन डिस्क के 5 फास्ट फूड कॉर्नर है और 5 गोलगप्पे और आइसक्रीम के कार्नर दिए गए हैं. कोई भी बाहर का श्रद्धालु यहां आकर अच्छी चीजों को प्रयोग करके अच्छी चीजों का भोग कर सके.


यह भी पढ़ें:-


UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षाएं हुईं खत्म, 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, जल्द आएगा रिजल्ट