UP News: अयोध्या में राम मंदिर के लिए सहभागिता करने वाले विदेशी और एनआरआई के लिए बड़ी खुशखबरी है. राम भक्त अब मंदिर निर्माण के लिए सहयोग कर सकेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को गृह मंत्रालय से FCRA की मंजूरी मिल गई है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि काफी लंबे समय से विदेशों में रह रहे भक्त राम मंदिर के लिए अंशदान करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि विदेश से स्वैच्छिक योगदान केवल भारतीय स्टेट बैंक की संसद मार्ग शाखा में स्वीकृत होगा. देश के अन्य किसी बैंक या स्टेट बैंक की किसी अन्य शाखा में प्रवासी भारतीय का किसी भी प्रकार का अनुदान स्वीकार नहीं होगा.


राम भक्तों को अंशदान करने का खुला दरवाजा


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से नई दिल्ली के भारतीय स्टेट बैंक 11 सांसद मार्ग स्थित शाखा में खाता खोला गया है. राम भक्तों के लिए बैंक डिटेल और आईएफएससी कोड जारी कर दिया गया है. नियमों के मुताबिक विदेशी फंड प्राप्त करनेवाले ट्रस्ट या गैर सरकारी संगठन का एफसीआरए खाता संसद मार्ग की शाखा में खोला जाना जरूरी है. अयोध्या में मंदिर निर्माण का काम देख रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जून में एफसीआरए लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था.


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आवेदन मंजूर


अभी तक विदेश में रह रहे भारतीय राम मंदिर निर्माण में सहयोग नहीं कर पा रहे थे. गृह मंत्रालय की FCRA मंजूरी से विदेश में बैठे राम भक्तों को मंदिर निर्माण में सहयोग करने का रास्ता साफ हो गया है. श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता संख्या 42162875158 और IFSC Code- SBIN0000691 है.


बता दें कि भव्य राम मंदिर बनाने का काम तेजी से चल रहा है. 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी की मौजूदगी में रामलला के बाल स्वरूप का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संवैधानिक पद पर बैठे लोगों से प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या नहीं आने की अपील की है. 


UP Politics: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना, राहुल-अखिलेश पर भी कसा तंज