Lok Sabha Election 2024: अयोध्या से पूर्व विधायक और सपा सरकार में मंत्री रहे तेज नारायण उर्फ पवन पांडे ने यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को बड़ा चैलेंज दे दिया है. चैलेंज यह है कि अगर उनकी जनता में लोकप्रियता है तो लोकसभा चुनाव लड़कर दिखाएं जहां से वह चुनाव लड़ेंगे. वहीं से मैं चुनाव लड़ूंगा और उनकी जमानत जब्त होगी. पवन पांडे का यह बयान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव लोकसभा चुनाव लड़ने से डर रहे है. इसीलिए चुनाव नहीं लड़ रहे है.
तेज नारायण उर्फ पवन पाण्डेय उत्तर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी लगातार अनर्गल प्रलाप करते है. सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पर गलत बयान बाजी करते है कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं यह चुनाव लड़ रहे है. समाजवादी पार्टी में कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. कौन विधानसभा लड़ेगा, कौन लोकसभा लड़ेगा, कौन एमएलसी लड़ेगा यह तय करने का अधिकार बृजेश पाठक जी का नहीं है. यह तय करने का अधिकार किसी ने बृजेश पाठक जी को दिया भी नहीं है.
'उपमुख्यमंत्री खुद क्यों नहीं चुनाव लड़ रहे'
पवन पाण्डेय ने कहा कि उपमुख्यमंत्री से तो स्वास्थ्य महकमा संभल नहीं रहा है. अस्पताल में कालाबाजारी हो रही है, मरीजों की जाने जा रही है. एंबुलेंस में ड्राइवर नहीं है. अस्पतालों में धनउगाही हो रही है तो अपना विभाग तो संभाल नहीं पा रहे हैं और जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का प्रलाप करते है. आप अखिलेश जी के लड़ने के लिए परेशान है शिवपाल जी के लड़ने के लिए परेशान हैं आप खुद क्यों नहीं लोकसभा चुनाव लड़ जाते मैं चुनौती दे रहा हूं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी को कि अगर आपके अंदर नैतिकता है और आप ईमानदार मंत्री हैं जनता आपको मानती है तो लड़िए लोकसभा चुनाव, आप जहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे वहां से में भी लडूंगा.
ये भी पढ़ें: देवरिया में दो युवतियों पर फेका एसिड, मुठभेड़ के बाद दो आरोपी हुए गिरफ्तार, एक फरार