Ayodhya Gang Rape: अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ हुई की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने कल बीजेपी का डेलिगेशन अयोध्या जाएगा. यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद के नेतृत्व में बीजेपी का डेलिगेशन पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. अब पूरे यह डेलिगेशन मामले की रिपोर्ट शीर्ष संगठन को सौंपेगा. वहीं बीजेपी सांसद बाबूराम निषाद से एबीपी न्यूज ने बात की है. पीड़ित परिवार से मिलने जाने पर बीजेपी सांसद बाबूराम निषाद बोले यूपी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप, राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत बिंद समेत हम तीन लोग पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे. वहीं जांच के बाद रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौपेंगे.



मंत्री नरेंद्र कश्यप ने यह भी कहा कि लड़की की चीखें पूरा प्रदेश और देश सुन रहा है. 12 साल की बेटी के साथ कई लोगों ने दुराचार किया. आरोपी सपा के सांसद का करीबी निकलने से लोग दंग रह गए. सात आठ साल से सबकुच शांत था, अब फिर दुराचारी निकल रहे. अखिलेश यादव के DNA जांच वाले बयान पर उन्होंने कहा कि लड़की का गर्भ ठहरा है और DNA की बात कर रहे हैं.अखिलेश यादव लड़की की दशा, पीड़ित परिवार को नहीं समझते, घटना से पूरा निषाद समाज आक्रोशित है.अखिलेश का DNA की जांच कहना दुर्भाग्य है.

'बहन जी के बात से सहमत हूं'
राजनीतिक दल सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करने वाला दल है और इतने आरोपों के बाद भी पार्टी से नहीं निकालना. उन्हें वोट की चिंता है और वो बचे कैसे इसकी चिंता है अखिलेश यादव को वोट के चक्कर में पिछड़ों के साथ हो रहे हैं. अन्याय को ढकने काम करोगे. दोषी को बचाने की बात कर रहे. मायावती के बयान उन्होंने कहा कि बहन जी बात से सहमत हूं. इनकी सरकार में मां बहन बेटी की इज्जत लूटी गयी तब लोग चिल्लाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं बाबूराम निषाद बोले राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे.


ये भी पढ़ें: मेरठ: नगर निगम में भ्रष्टाचार पर भड़के BJP सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कहा- 'ईमानदारी से काम करें'