UP Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत में सत्ता और विपक्ष के बीच पोस्टर वार तेज हो गया है. अयोध्या मामले पर लगाए गए पोस्टरों के बाद विपक्ष ने लखनऊ में पोस्टर के जरिए ही पलटवार किया है और भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की है. इस पोस्टर में प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधों का जिक्र किया गया है और दावा किया कि यूपी में रेप और पॉक्सो के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
हालांकि इन पोस्टरों पर किसी का नाम नहीं लिखा हुआ है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पोस्टर सपा नेता पूजा शुक्ला की ओर से लगवाए गए हैं. ये विवादित पोस्टर लखनऊ में महिला आयोग के दफ्तर, लोहिया पथ पर सड़क किनारे और कई प्रमुख जगहों पर लगाए गए हैं.
लखनऊ में पोस्टर वार तेज
इस पोस्टर में निवेदक के तौर पर उत्तर प्रदेश की बेटी लिखा है और बीजेपी को महिला विरोधी बताते हुए सवाल किया गया है कि बाबा का बुलडोजर कहां हैं. पोस्टर में दावा किया गया कि भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराध 4 प्रतिशत बढ़ा यूपी में रेप और पास्को के मामले ज्यादा बढ़े हैं.
इस पोस्टर में वाराणसी में बीएचयू की छात्रा से रेप मामले से लेकर कई घटनाओं का जिक्र किया गया और लिखा वाराणसी में भाजपा के नेताओं ने छात्रा का बलात्कार किया और भाजपा ने उसे संरक्षण दिया, बाराबंकी मे सचिवालय मे नौकरी का झांसा देकर भाजपा नेता ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. कुशीनगर का मामला हैं जहां भाजपा नेता ने किशोरी क़ो घर मे बुला कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
कई घटनाओं का किया जिक्र
इसके अलावा उन्नाव और हाथरस की घटनाओं को लेकर भी निशाना साधा और लिखा कि भाजपा सरकार उन्नाव से लेकर गोरखपुर, हाथरस तक बलात्कारियो का समर्थन करती रही है. पोस्टर में लिखा बाबा का बुलडोजर कहां हैं. बलात्कारियों क़ो संरक्षण और पीड़िता पर राजनीति करना बंद करो. गोरखपुर, उन्नाव, हरदोई, गाजीपुर और बनारस मे दोषियों पर बुलडोजर कब चलेगा?
दरअसल इससे पहले सत्ता पक्ष की ओर से लखनऊ में कई पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बयान 'लड़के है गलती हो जाती है' लिखा गया था. वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मोईद है गलती हो जाती है.'