अयोध्या: कोरोना वैक्सीन की बर्बादी को रोकने के लिए सरकार की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने हर जिले में वैक्सीन की बर्बादी को रोकने के लिए अधिकारियों को नजर रखने के निर्देश दिए हैं. आकड़ों के आधार पर कोरोना वैक्सीन बर्बाद करने के मामले में अयोध्या भी शामिल है.
कम दिखेगा वेस्टेज
अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह कुछ और ही तर्क दे रहे है. उनका कहना है कि मैनुअली जितनी वैक्सीन लगी है उतनी फीडिंग पोर्टल पर नहीं हुई है इसी वजह से वैक्सीन की मात्रा वेस्टेज के रूप दिखाई दे रही है. जब वैक्सीन की पूरी एंट्री पोर्टल पर हो जाएगी तब वेस्टीज की मात्रा कम हो जाएगी.
होगी कार्रवाई
मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह का कहना है कि वैक्सीन की फीडिंग पोर्टल पर होती है. जितना खर्चा हुआ अगर पोर्टल से उसकी एंट्री नहीं है तो वेस्टेज में गिनती होती है. मैनुअली वैक्सीन जितनी लगी है उतनी फीडिंग पोर्टल पर एंट्री नहीं हुई है, इस वजह से वो वेस्टेज के रूप में दिख रहा है. पोर्टल पर पूरी एंट्री कंप्लीट होते ही वेस्टेज कम दिखेगा. जो बर्बादी हुई है उसे लेकर कार्रवाई भी होगी.
ये भी पढ़ें: