Ayodhya News: दूसरे घाटों से कनेक्ट हो रहा भगवान राम के स्वर्गारोहण वाला गुप्तार घाट,जानें- कैसी है तैयारी
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही राम भक्तों की सुविधा के लिए कई तरह के निर्माण कार्य चल रहे हैं. यहां रेलवे स्टेशन को विशेष रूप दिया जा रहा है.
UP News: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण का काम तेज गति से चल रहा है. भगवान राम की जन्मस्थली से कुछ किलोमीटर की दूरी पर गुप्तार घाट (Guptar Ghat) है. जहां से मानव जीवन संपन्न कर अयोध्या के राजा राम स्वर्ग की ओर गए थे. तब से उनके भक्त हनुमान यहां राजा के रूप में विराजमान हैं. जब भी भक्त अयोध्या आते हैं वे सबसे पहले यहां हनुमान जी का दर्शन पूजन करते हैं. इसके बाद वह भगवान राम के दर्शन को निकलते हैं. इसी गुप्तार घाट के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. अयोध्या में राम की पैड़ी (Ram Ki Paidi) का सौंदर्यकरण किया जा रहा तो गुप्त स्थली से नए घाटों को जोड़ा जा रहा है.
एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन में ऐसी है व्यवस्था
पर्यटकों को यहां अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी अयोध्या आते हैं तब वह इस शहर को नई सौगात दे करके जाते हैं. एक तरफ नए अयोध्या को बसाने की तैयारी चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ विकास की कई योजनाएं चल रही है. अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है. 2023 के मार्च से उड़ान शुरू होने की संभावना है. वहीं, अयोध्या के रेलवे स्टेशन को भी दिव्य और भव्य बनाया जा रहा है. अयोध्या का रेलवे स्टेशन हो यह फिर श्री राम एयरपोर्ट भगवान रामलला के मंदिर के मॉडल पर बनाया जा रहा है.
39 करोड़ की लागत से घाटों को जोड़ा जाएगा
उधर, अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार का कहना है कि गुप्तार घाट पर हमारा ध्यान है. उसको नए घाट से जोड़ने का प्लान भी बनाया है. यहां लगभग 40 प्रतिशत काम पूरा चुका है. यह पूरी परियोजना 39 करोड़ रुपये की है. इस को जल्द ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बाढ़ की आशंका को देखते हुए काम जल्द पूरा किया जाएगा ताकि वह प्रभावत न हो पाए.
ये भी पढ़ें -
Udaipur Communal Clash: उदयपुर में शख्स की हत्या के बाद यूपी में पुलिस अलर्ट