Gyanvapi Masjid Case: अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास (Mahant Rajudas) अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच महंत राजूदास ने एक बार फिर ऐसे बयान दिया है, जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गए हैं. वाराणसी की ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर का वैज्ञानिक सर्वे के बीच राजूदास ने कहा कि "हम साफ-साफ कहते है अयोध्या (Ayodhya) समेत अभी तो तीन मंदिरो पर लड़ाई चल रही है. हमें काशी (Kashi) और मथुरा (Mathura) सौंप दीजिए नहीं तो आने वाले दिनों में 30 हजार मंदिरों पर हमारा दावा होगा. चाहे वो हमारा बौद्ध मठ हो या देव स्थान हम जरूर लेंगे. 


महंत राजूदास ने कहा कि "मैं ओवैसी जैसे लोगों से पूछता हूं, उन मुस्लिम संस्थानों पूछता हूं जो हिंदू मुस्लिम एकता की बात तो करते हैं, गंगा-जमुनी तहजीब की बात करते हैं, लेकिन ये भी कहते हैं कि हिंदू को अधिकार ही नहीं है, हिंदू को किसी प्रकार का कोई अधिकार नहीं है. वरशिप एक्ट का हवाला दे देना अभी भी मैं आपको आग्रह करता हूं अभी तो तीन मंदिरों का मामला है, अयोध्या में काम चल रहा है काशी में आपसे निवेदन कर रहा हूं आगे आइए, मथुरा में भी आप आगे आकर के हम को सुपुर्द कर दीजिए. 


महंत राजूदास ने कही ये बात


महंत राजूदास ने कहा कि "अभी तो मैं तीन पर लड़ाई लड़ रहा हूं, आने वाले दिनों में 30 हजार मस्जिदों पर हमारा दावा होगा. जहां देखो जहां सिद्ध जगह थी चाहे बौद्ध मठ हो, चाहे सनातन से जुड़ा, चाहे हिंदू देवी देवताओं का मंदिर हो सभी सनातनी मंदिर को तोड़कर आपने मस्जिद बनाए हैं. अभी भी कान खोल कर सुन लो मुस्लिम बुद्धिजीवी वर्ग के लोग आप आगे आकर हमारे दोनों मंदिरों को सुपुर्द कर दो नहीं तो हम तीस हजार मंदिर संवैधानिक तरीके से लड़कर, चाहे वह हमारा बौद्ध मठ हो चाहे हमारे देव स्थान हो हम जरूर लेंगे. " 


इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक इंटरव्यू में ये बात कह चुके हैं ज्ञानवापी को लेकर मुस्लिम पक्ष के लोगों को प्रस्ताव लाना चाहिए और कहना चाहिए की एतिहासिक गलती हुई है. इसे सुधारना है. 


Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे के समय में हुआ बदलाव, अब इतने बजे होगा शुरू, जानें- वजह