UP News: अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने तिरुपति मंदिर में चर्बी वाले प्रसाद को लेकर कोर्ट की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. महंत राजूदास अक्सर धार्मिक मामलों से लेकर तमाम सियासी घटनाक्रमों पर अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. उनके बयान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कोर्ट मंदिर में चर्बी वाला प्रसाद बांटे जाने की घटना पर चुप क्यों हैं?


महंत राजूदास ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में मिलने वाले प्रसाद में मिलावट को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोर्ट दुकानों पर नाम लिखने जैसे मुद्दों पर तत्काल एक्शन लेते दिखती है लेकिन मंदिर में चर्बी का प्रसाद बांटा गया. इस पर चुप क्यों है. 



तिरुपति के प्रसाद को लेकर कोर्ट पर सवाल
महंत राजूदास ने लिखा- 'जो मिलॉर्ड कांवड़ यात्रा के समय दुकानों के नाम पर अपने आप कूद पड़े थे ,मंदिर के प्रसाद में चर्बी के विषय पर क्यों सोए हुए हैं' तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मामला शांत हो ने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना पर तमाम हिन्दू संगठनों और साधु-संतों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.


इससे पहले अयोध्या के तपस्‍वी छावनी के जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने भी मंदिर में लड्डुओं को लेकर नाराजगी जताई थी और पूछा कि लड्डू में गोमांस कैसे मिल गया? अगर केंद्र सरकार इस पर सख्त नहीं हुई तो सौ करोड़ हिन्दू हथियार उठाएगा और भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तक इस पर क्या कार्रवाई हुई है? ये लड्डू अयोध्या में रामलला के मंदिर में आए थे जिन्हें साधु संतों को बांटा गया. इसलिए केंद्र सरकार हिन्दुओं के हथियार उठाने से पहले हिन्दुओं को न्याय दे दे. 


50 करोड़ की चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर भड़के अवनीश अवस्थी, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी