Puja For Second Term Of CM Yogi: यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव कशमकश भरा है. अधिकतर विधानसभा सीटों पर सीधी लड़ाई है तो कुछ पर कड़ा त्रिकोणीय संघर्ष है. इसीलिए अब भाजपा (BJP) से जुड़े संत महंत भगवान के सामने प्रार्थना व उनका अनुष्ठान कर रहे हैं और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के लिए अर्जी लगा रहे हैं.


हनुमानगढ़ी में आज एक भव्य महायज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें वेद की रचनाओं के साथ-साथ वैदिक ब्राह्मण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने और बीजेपी की प्रचंड जीत के लिए हवन किया है.


सीएम योगी के दोबारा सीएम बनने के लिए की गई यज्ञ


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब तक लगभग 50 बार अयोध्या आ चुके हैं, ऐसे में अयोध्या में उनके समर्थकों का एक बहुत बड़ा धड़ा यह चाहता है कि मुख्यमंत्री दोबारा से प्रदेश का नेतृत्व करें जिससे कि अयोध्या का सतत विकास जारी रहे. अयोध्या हनुमानगढ़ी में योगी आदित्यनाथ को यूपी का दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए यज्ञ पूजन और अनुष्ठान हुआ. 7 वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा बाकायदा हनुमानगढ़ी की हवन कुंड में यज्ञ आहुतियां डाली गई और विशेष अनुष्ठान हुआ. इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और दोबारा मुख्यमंत्री बनने की राह में आने वाले संकटों को हरने की प्रार्थना की गई .


हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि यज्ञ का उद्देश्य है कि हिंदुत्व का कार्य और योगी जी का शासन ऐसा चलता रहे. उन्होंने कहा कि योगी जी का उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनना तय है और उनको बनना चाहिए, इसी उद्देश्य को लेकर योगी जी विजय भव यज्ञ हनुमानगढ़ी में हम लोगों ने 7 वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा हवन कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें-


Aligarh: राजा महेंद्र प्रताप स्कूल के नाम से जाना जाएगा AMU का सिटी हाई स्कूल, पढ़ें पूरी खबर


Ukraine से फिरोजाबाद लौटे छात्र ने सुनाई आपबीती, बताया कैसा था भारतीयों के साथ यूक्रेनियन सैनिकों का बर्ताव