Ram Mandir Opening: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने यह दावा किया है कि अधूरे मंदिर में ही प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. अब इस पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दिग्विजय सिंह के दावे के उलट कहा है कि जहां प्राण प्रतिष्ठा होनी है वह जगह पूरी है.


राम मंदिर में राम लला की प्राणप्रतिष्ठा पर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के बयान पर हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास  ने कहा 'जिसने भगवान राम को काल्पनिक चरित्र कहा, जिसने राम भक्तों पर गोली चलाई, जिसने इसे 'भगवा आतंक' कहा, जिसने इतने दिनों तक एक तंबू के नीचे भगवान राम को रखने का पाप किया, जिन्हें धार्मिक ग्रंथों का ज्ञान नहीं. आज मुंह खोलकर बोल रहे हैं. गलत बयान दे रहे हैं.


राजू दास ने कहा कि अगर उनमें साहस है, अगर वे वास्तव में एक राष्ट्रीय पार्टी हैं, अगर वे वास्तव में धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करते हैं.उन्हें भगवान राम की नगरी में आकर दर्शन करना चाहिए - उन्हें पता चल जाएगा कि मंदिर अधूरा है.जहां प्राणप्रतिष्ठा होगी वह जगह तैयार है.'






UP Politics: इमरान मसूद के बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी का पलटवार, दिलाई शाह बानो मामले की याद, कहा- अपनी पार्टी को...


Iदिग्विजय ने दिया था ये बयान
मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने पर पार्टी सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, 'कितने आमंत्रित व्यक्तियों ने निमंत्रण स्वीकार किया है? किसी भी स्थापित धर्म गुरु ने निमंत्रण स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने आपत्ति जताई है. धर्म शास्त्र के अनुसार जिस मंदिर का निर्माण अधूरा हो, वहां किसी भी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नहीं की जा सकती, यह अशुभ माना जाता है. कांग्रेस ही नहीं बल्कि सभी राजनीतिक दल जिन्हें निमंत्रण मिला है - शिवसेना, राजद, जद (यू), टीएमसी, सीपीआई, सीपीआई (एम)- कौन इसमें भाग ले रहा है?. भगवान राम सबके हैं. .हमें मंदिर जाकर खुशी होगी लेकिन पहले निर्माण पूरा हो जाए. उन्होंने तो इसे भाजपा का एक आयोजन बना दिया है.'