UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) के हनुमत सदन मंदिर से रविवार को चोरों ने 16 लाख रुपये और 5 लाख के सोने के आभूषण चुरा लिए. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी किया सामान भी बरामद किया है. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी इससे पहले दिल्ली (Delhi) के चाणक्यपुरी (Chanakyapuri) और रोहिल्ला थाना क्षेत्रों में भी ऐसी चोरी कर चुके हैं.
अयोध्या के स्वर्ग द्वार मोहल्ले में स्थित हनुमत सदन मंदिर से रविवार को तीन चोरों ने चोरी की थी. मंदिर में घुसने और निकलने का वीडियो बगल के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था. पहचान उजागर हुई तो अयोध्या पुलिस गोंडा के रहने वाले अर्जुन पासवान, राकेश उर्फ श्याम और गंगाराम तक पहुंच गई. मंदिर से चुराए गए सोने के सामानों को खरीदने वाला आभूषण व्यवसाई भी पुलिस की पकड़ में आ गया है.
एसपी सिटी के निर्देशन में बनाई गई टीम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने बताया कि 6 अगस्त को अयोध्या में अवध किशोर शरण दास की ओर से एक तहरीर दी गई थी कि उनके यहां से कुछ रुपये और आभूषणों की चोरी हुई है. इसी क्रम में चोरी के अनावरण के लिए तत्काल एसपी सिटी के निर्देशन में फॉरेंसिक साइंस, सर्विलांस, एसओजी और थाना की टीमों का गठन किया गया. पूरी टीम की ओर से हाल ही में ऑपरेशन दृष्टि के तहत जो कैमरे लगाए गए हैं, जहां पर चोरी हुई थी, वहां के आसपास के कैमरे की फीड इकट्ठी करके काम करना शुरू किया गया.
'जल्द सजा दिलाने की होगी कोशिश'
राजकरण नय्यर ने बताया कि इसके बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई. चोरी की गई संपत्ति 16 लाख रुपये और 105 ग्राम पीली धातु को भी बरामद किया गया. इसके अलावा चोरी में सम्मिलित तीन आरोपी गंगाराम मिश्रा, राकेश कुम्हार और अर्जुन पासवान को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा जिस सोनार प्रमोद कुमार सोनी के यहां पर चुराए गए आभूषण को ले जाकर बेचा गया था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. दो आरोपी की अभी गिरफ्तारी बाकी है और हमारी टीम लगी हुई है. आने वाले समय में ऑपरेशन दृष्टि के तहत जल्द चार्जसीट लगा कर, सभी आरोपी को फास्ट ट्रैक ट्रायल के माध्यम से जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.