Mulayam Singh Yadav Health News: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के स्वस्थ होने के लिए अयोध्या (Ayodhya) में हवन-पूजन कराया जा रहा है. पिछले एक महीने से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती मुलायम सिंह को रविवार को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है जिस वजह से सपा समर्थक उनके लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं. 


अयोध्या के मंदिर में किया जी रही पूजा


मुलायम सिंह का ऑक्सीजन लेवल कल कम हो गया था और साथ ही ब्लड प्रेशर भी काफी बढ़ गया था. डॉ.नरेश त्रेहन की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. उधर, यूपी के अलग-अलग जिलों में सपा समर्थक उनके लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं. अयोध्या के भी मंदिर में उनके दीर्घायु होने के लिए पूजा चल रही है. अयोध्या के महंत बाल योगी रामदास ने कहा कि मुलायम  सिंह की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर पूरे प्रदेश के लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.


Budaun News: बदायूं में 5 साल की बच्ची से 12 साल के लड़के ने किया रेप, पुलिस ने दर्ज किया मामला


अखंड रामायण का किया जाएगा पाठ


बाल योगी ने कहा, 'हम भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धरती अयोध्या में  संतों और ब्राह्मणों के साथ उनके स्वस्थ होने के लिए पूजा कर रहे हैं. यहां पर जाप चल रहा है. कल से फिर अखंड रामायण का भी पाठ शुरू करने जा रहे हैं जिससे कि मुलायम सिंह यादव का जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ हो.' मुलायम सिंह यूरिन इन्फेक्शन की समस्या से जूझ रहे हैं. उनकी नाजुक हालत की जानकारी मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन पर बात की थी और मुलायम सिंह का हालचाल जाना था.


य़े भी पढ़ें -


Lakhimpur Kheri News: राकेश टिकैत बोले- लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के परिवारों को अभी तक नहीं मिला न्याय