Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण कार्य तेजी हो रही है. इस बीच राम मंदिर तक जाने वाले प्रस्तावित राम पथ (Ram Path) के रास्ते में एक 18 सदी की मस्जिद की मीनार अतिक्रमण की कार्रवाई के बीच में आ गई है. मस्जिद के इस हिस्से को गिराने का मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में लंबित है. जिस पर 24 जुलाई सोमवार को सुनवाई होगी. 


अयोध्या में गुदड़ी बाजार स्थित शिया की 'खजूर वाली मस्जिद' की मीनार 'राम पथ' के रास्ते में में रोड़ा बन रही है. 6 लेन की सड़क निर्माण में रोड़ा बनने पर मीनार को गिराकर हटाने का प्रशासन की तरफ से आदेश मिला है. उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ इस मामले की सुनवाई 24 जुलाई को करेगी. कहा जाता है कि फैजाबाद शहर के मध्य में गुदड़ी बाजार में खजूर की मस्जिद की एक मीनार प्रस्तावित राम पथ पर तीन मीटर के रास्ते में आ रही है.


असदुद्दीन ने सीएम योगी से कही ये बात


हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को इस मस्जिद के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘‘ अयोध्या में रामपथ के चौड़ीकरण के दौरान ‘खजूर की मस्जिद’ का मामला सामने आया है. मस्जिद के मीनार को गिराने की ग़ैर-क़ानूनी कोशिश की जा रही है.’’ उन्होंने कहा कि "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क़ानून का पालन करना चाहिए और शिया समुदाय की इस ऐतिहासिक मस्जिद का सम्मान करना चाहिए.''


जानें- क्या है पूरा मामला


आपको बता दें कि राम पथ लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर नया घाट से शहादतगंज इलाके को जोड़ता है. अधिकारियों का कहना है कि मस्जिद की मीनार प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण का करीब तीन मीटर अतिक्रमण कर रही है. मस्जिद बरकरार रखने के लिए एक बीम बनाने और मीनार हटाने के लिए मस्जिद कमेटी को एक महीने का समय दिया गया है. प्रशासन के इस आदेश को मस्जिद समिति ने अदालत में चुनौती दी है. मस्जिद समिति के कानूनी सलाहकार एडवोकेट इंतजार हुसैन ने कहा हमने अपने जवाब में कोर्ट को बताया है कि ये मस्जिद ऐतिहासिक संरचना है और शिया समुदाय का प्रतीक है. हमने अदालत से मीनार ध्वस्त नहीं करने का आदेश देने की गुहार लगाई है.


ये भी पढ़ें-  Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी केस को लेकर इंतजामिया कमेटी ने फैसले पर जताई असहमति, कहा- 'हाईकोर्ट में देंगे चुनौती'