सुहागरात पर ऐसा क्या हुआ कि दूल्हा-दुल्हन की हो गई मौत? गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस
Ayodhya News: परिजनों का दावा है कि दोनों की शादी भी राजी से हुई थी. किसी को कोई दिक्कत नहीं थी तो फिर ऐसे क्या हुआ कि शादी कि 24 घंटे के अंदर ही दोनों की मौत हो गई.

Ayodhya News: यूपी के अयोध्या में सुहागरात वाली की रात को दूल्हे प्रदीप और दुल्हन शिवानी की मौत कैसे हुई, पुलिस इस गुत्थी को अब तक सुलझा नहीं पाई हैं. हर कोई ये जानकर हैरान है कि आधी रात को ऐसा क्या हुआ कि सुबह जब कमरा खुला तो दोनों के शव मिले. न कमरे के अंदर कोई गया न कोई बाहर आया. पुलिस के लिए अब ये केस एक अनसुलझी से पहेली बनता जा रहा है.
दरअसल सात मार्च को प्रदीप और शिवानी की शादी हुई थी. आठ मार्च को शिवानी शादी के बाद विदा होकर अपने ससुराल आई और 9 मार्च को प्रदीप के परिवारवालों ने शादी की खुशी में रिसेप्शन पार्टी रखी थी. शादी की पहली रात प्रदीप और शिवानी अपनी सुहागरात मनाने के लिए कमरे में गए लेकिन फिर बाहर नहीं आएं. सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई.
मौत की गुत्थी सुलझाने में छूटे पुलिस के पसीने
घरवालों ने जब जबरन दरवाजा खोला तो शिवानी की शव बेड पर पड़ा था और प्रदीप का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था. इसके बाद तो पूरे घर में कोहराम मच गया और परिवार में मातम पसर गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन अब दोनों की मौत पुलिस के लिए पहेली बन गई है.
कमरे में किसी के आने या बाहर जाने के कोई संकेत नहीं मिले हैं. परिजनों का दावा है कि दोनों की शादी भी राजी से हुई थी. किसी को कोई दिक्कत नहीं थी तो फिर ऐसे क्या हुआ कि शादी कि 24 घंटे के अंदर ही दोनों की मौत हो गई. पुलिस इस मामले में दोनों के फोन का डेटा खँगाल रही हैं ताकि कोई सुराग मिल सके हैं, लेकिन मौत के 48 घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.
वहीं पुलिस को शक है कि प्रदीप ने पहले शिवानी का गला घोंटकर हत्या की और फिर ख़ुद फांसी के फंदे से लटक गया. लेकिन अभी ये सिर्फ ये थ्योरी ही है, पुलिस को इस मामले में भी कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है और न ही मौत के पीछे की वजह से साफ हो पा रही हैं. इस बीच ये मामला आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गया है.
संभल में तेज आवाज में अजान होने पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने मस्जिद से उतरवाया लाउडस्पीकर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
