Ayodhya News: बाबरी विध्वंस की बरसी पर अयोध्या में हाई अलर्ट, बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार बोले मंदिर मस्जिद पर विवाद न हो
अयोध्या में 6 दिसंबर (बाबरी विध्वंस की बरसी) को देखते हुए हाई अलर्ट कर दिया गया है. अयोध्या का पुलिस प्रशासन सतर्क है. बाहर से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
Ayodhya News: अयोध्या में 6 दिसंबर को देखते हुए हाई अलर्ट कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में अब न तो पहले की तरह बाबरी विध्वंस की बरसी बनाई जाती है और ना ही उतनी सरगर्मी ही दिखाई देती है. बावजूद इसके अयोध्या का पुलिस प्रशासन किसी भी अराजक तत्व द्वारा गड़बड़ी को लेकर आशंकित रहता है. यही कारण है की 6 दिसंबर के पहले अयोध्या हाई अलर्ट पर रहती है और बाहर से आने वाले वाहनों और लोगों की जांच पड़ताल शुरु होती है और पुलिस की सरगर्मी भी बढ़ जाती है .
विवाद सुलझ गया है
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या विवाद सुलझ गया. राम जन्मभूमि परिसर को राम मंदिर निर्माण के लिए दे दिया गया. मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या जनपद में ही 5 एकड़ जमीन सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को दी जा चुकी है. राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा निर्माण चल रहा है. मस्जिद के लिए दी गई जमीन पर अयोध्या विकास प्राधिकरण से नक्शा पास होने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है.
विकास पर बात होनी चाहिए
अब बाबरी मस्जिद से जुड़े पक्षकार भी कहते हैं कि अब ना तो 6 दिसंबर को काला दिवस मनाने की जरूरत है और ना ही ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे हिंदुस्तान में मंदिर और मस्जिद के नाम पर विवाद हो. लेकिन जब चुनाव आता है तो लोगों को बरगलाया जाता है, जबकि इस तरह के चुनावी हथकंडे इस्तेमाल करने के बजाए विकास के मुद्दे पर बात होनी चाहिए .
इकबाल अंसारी क्या बोले
इकबाल अंसारी ( पूर्व पक्षकार मुद्दई बाबरी मस्जिद )...ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने फैसला कर दिया है. अब हमारे यहां मुस्लिम मान चुके हैं कि फैसला हो गया है. हम लोग न कभी अयोध्या में काला दिवस मनाए थे और ना ही मनाएंगे क्योंकि हम संविधान की बात मानते हैं. मुसलमानों की तरफ से कहीं कोई काला दिवस नहीं है. कहीं कोई प्रोग्राम नहीं है.
विकास और रोजगार की बात करें
उन्होंने कहा, हम यह चाहते हैं कि हिंदुस्तान में मंदिर और मस्जिद के नाम पर शांति होनी चाहिए. माननीय योगी जी की सरकार बेहतरीन चल रही है. विकास की बात करें, रोजगार की बात करें. अयोध्या में विकास की बहुत बड़ी कमी थी आज भी कमी है. लोग विकास की बात करें ना कि मंदिर मस्जिद जात धर्म की बात. इससे पब्लिक गुमराह होती हैं.
पुलिस प्रशासन सतर्क
इन सबके बावजूद अयोध्या का पुलिस प्रशासन सतर्क है. बाहर से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और होटल धर्मशाला समेत ऐसे हर स्थान पर सतर्क नजर रखी जा रही है जहां बाहर से आकर लोग ठहरते हैं. यूपी में विधानसभा का चुनाव होने वाला है इसलिए अराजक तत्व इसकी आड़ में कोई गड़बड़ी न करें जिससे संप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो इसी को देखते हुए सतर्कता और सुरक्षा के हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं .
सुरक्षा की पूरी तैयारी
ए .के चतुर्वेदी ( क्षेत्राधिकारी अयोध्या ) ने कहा, अयोध्या हमेशा से संवेदनशील रहा है. हम लोग रूटीन चेकिंग भी कराते रहते हैं. कमांडो की हमारी पूरी टीम है नई आई है. बहुत से इनपुट्स सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर आते रहते हैं जिनको हाई लेवल पर चेक किया जाता है. इनपुट के साथ भी और बिना इनपुट के भी चेकिंग होती रहती है. सुरक्षा एक्टीवेट कर दी गई है. हमारी नई टीम को सारे सेंसटिव पॉइंट दिखाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
Mathura News: भड़काऊ पोस्ट को लेकर चार के खिलाफ मामला दर्ज, 6 दिसंबर को देखते हुए दिए गए ये निर्देश
Meerut News: एक बार फिर कोरोना मुक्त हुआ मेरठ, डेंगू भी सुस्त पड़ा