Bharat Gaurav Tourist Train: प्रभु राम के भक्तों के लिए खुशखबरी, इस स्पेशल ट्रेन से कर सकेंगे श्रीराम से जुड़ी हर जगह के दर्शन
Bharat Gaurav Tourist Train: भारतीय रेलवे श्रद्धालुओं के लिए 21 जून को पहली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) श्री रामायण यात्रा (Shri Ramayana Yatra) की शुरुआत करने जा रहा है.
Bharat Gaurav Tourist Train: रामनगरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ-साथ पूरे शहर के सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. ऐतिहासिक नगरी में घाटों को ना सिर्फ बेहद सुंदर बनाया जा रहा है बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. वहीं अयोध्या जाकर दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से भी एक अच्छी खबर आ रही है. इंडियन रेलवे 21 जून को पहली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) श्री रामायण यात्रा (Shri Ramayana Yatra) की शुरुआत करने जा रहा है. भारतीय रेल मंत्रालय की तरफ से इस विशेष ट्रेन भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को संचालित किया जाएगा.
इस विशेष ट्रेन के जरिए ना सिर्फ रामायण सर्किट में पर्यटन को बढ़ावा देने की मुहिम को बल मिलेगा बल्कि श्रद्धालुओं को भी सुविधाएं हासिल हो सकेंगी. आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार पहली एयरकंडीशंड भारत गौरव ट्रेन रामायण यात्रा के लिए चलाई जाएगी. ये ट्रेन दिल्ली से 21 जून को शुरू की जाएगी और प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थलों के पर्यटकों को दर्शन कराएगी.
कुल 18 दिनों की होगी विशेष यात्रा
18 दिनों की इस यात्रा के दौरान पहला पड़ाव श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या होगी. इसके बाद बक्सर में विश्वामित्र आश्रम और रामरेखा घाट पर गंगा स्नान होगा. इसके बाद ये स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी. फिर आखिर में माता सीता के जन्म स्थान नेपाल के जनकपुर में दर्शन किए जाएंगे. इस स्पेशल ट्रेन का अगला पड़ाव भोले की नगरी काशी होगी. यहां पर्यटक तमाम मंदिरों समेत सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट में धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. काशी, प्रयागराज और चित्रकूट में नाइट स्टे की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके बाद चित्रकूट से ये ट्रेन सीधे नासिक में पंचवटी और त्रयंबकेश्वर मंदिर के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जाएगी. नासिक के बाद प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी में श्रद्धालु दर्शन करेंगे. यहां अंजनी पर्वत स्थित हनुमान जन्म स्थल के दर्शन कराए जाएंगे. हम्पी से रामेश्वरम पहुंचकर शिव मंदिर और धनुषकोडी के दर्शन होंगे. आखिर में ट्रेन का पड़ाव तेलंगाना के भद्राचलम में होगा. ये शहर दक्षिण की अयोध्या के नाम से भी मशहूर है. स्पेशल ट्रेन 18वें दिन करीब 8000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके दिल्ली लौटेगी.
आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में एसी कोच होंगे. साथ ही श्रद्धालुओं को सिर्फ शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा. 18 दिनों की यात्रा के लिए 62370 रुपये का फेयर चार्ज किया जाएगा. साथ ही इस पैकेज को किश्तों पर भी लिया जा सकता है. इसके अलावा इस यात्रा के लिए यात्री का वैक्सीनेटेड होना भी जरूरी होगा.