UP Election: सीएम योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने को लेकर इकबाल अंसारी ने दिया बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?
UP Elections: बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन किया है. इकबाल अंसारी ने दावा किया कि सीएम योगी अयोध्या में विकास को और बढ़ाएंगे.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कम ही समय ही बचा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. इसी बीच योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने का बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने समर्थन किया है. इकबाल अंसारी ने दावा किया कि सीएम योगी अयोध्या में विकास को और बढ़ाएंगे. अयोध्या के मुसलमान भी योगी को वोट करेंगे.
इकबाल अंसारी ने कहा कि हमारी कौम सीएम योगी के साथ है. पांच साल में बहुत बदलाव आया है. बीजेपी की सरकार में मुसलमानों को किसी तरह की तकलीफ नहीं हुई है और न ही किसी तरह का कोई दंगा नहीं हुआ है . इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में विकास अब शुरू हुआ है. जनता की मांग है कि योगी चुनाव लड़ें. अयोध्या में विकास अब शुरू हुआ है. पहले रोजगार की जरूरत है फिर मंदिर मस्जिद.
इकबाल अंसारी ने किया ये बड़ा दावा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने की संभावना के बाद बाबरी पक्ष के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पांच साल तक प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं और बहुत ही बेहतरीन कार्यकाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रहा है. अयोध्या से लेकर पूरे प्रदेश में एकता बनी रही. कहीं पर भी हिंदू और मुसलमान नहीं हुआ. इकबाल अंसारी ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में शांति का माहौल बना रहा और गुंडा बदमाश दूर रहे. साथ ही इकबाल अंसारी ने दावा किया कि हिंदू और मुसलमानों की मांग भी रही कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनें. अगर मुख्यमंत्री अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो वह और भी विकास की तरफ जाएगी. विकास से अयोध्या बहुत पीछे रही है. अगर मुख्यमंत्री दोबारा से पीएम बनते हैं तो जितनी भी योजनाएं हैं वह आम जनमानस तक पहुंचेंगे.
इकबाल अंसारी ने कहा कि सभी योजनाओं का हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा और माफिया राज खत्म होगा गुंडे उत्तर प्रदेश छोड़ कर भाग जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम समाज को जोड़ना चाहते हैं. संतों का आशीर्वाद लेना चाहते हैं. मुख्यमंत्री दोबारा योगी आदित्यनाथ बने. अयोध्या का विकास तो अयोध्या में रोजगार बड़े हिंदू मुस्लिम की एकता बनी रहे और पूरे प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि हो. इकबाल अंसारी ने कहा कि मुस्लिम समाज से अपील करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है. सीएम योगी के कार्यकाल में कोई भी दंगा फसाद नहीं हुआ. मुस्लिम समाज के लोग यही चाहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनें. इकबाल अंसारी ने कहा कि मुसलमानों की सबसे बड़ी परेशानी उत्तर प्रदेश में दंगा फसाद था जो प्रदेश में एकदम नहीं दिखाई दी.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: जानिए- अब तक बीजेपी के कितने मंत्री-विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, पढ़ें- पूरी लिस्ट