PM Narendra Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (5 मई) को अयोध्या दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में एक बड़ा शो किया, जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, इस रोड में बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे इकबाल अंसारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली बार था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में पहुंचे थे और रामलला की पूजा अर्चना की थी. इसके बाद उन्होंने रोड शो. इस रोड शो में इकबाल अंसारी भी पीएम मोदी पर फूल बरसाने पहुंचे थे, उन्होंने कहा, अयोध्या में उनके नाम की लहर है. हम लोग उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं.
इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी पर बरसाए फूल
इकबाल अंसारी ने कहा, "आज अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो है. अयोध्या में मोदी जी की लहर है. हम भी उनके रोड शो पर फूल वर्षा करने आए हैं. हमें बहुत ख़ुशी है. पूरी अयोध्या के लोग यहां मौजूद हैं. हम लोग उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का इंतज़ार कर रहे हैं कि वो तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और फिर से अयोध्या आएं."
इक़बाल अंसारी ने कहा, अयोध्या में हम हिन्दू और मुस्लिम साथ है. यहां गंगा-जमुनी तहजीब है. देश के प्रधानमंत्री इस समय अयोध्या में मौजूद है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ हैं. पीएम मोदी के रोड शो को लेकर अयोध्यावासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. सड़क के दोनों ओर पूरी अयोध्या नगरी उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ी.
पीएम मोदी ने राम मंदिर में पूजा करने के बाद शहर में दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जो सुग्रीव किले से शुरू हुआ और लता चौक तक चला. पीएम मोदी के रोड शो में रथ पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फैजाबाद से बीजेपी सांसद और प्रत्याशी लल्लू सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा की और इस दौरान राम पथ पर जनसैलाब उमड़ा.