Ayodhya Deepotsav 2023: राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) दीपोत्सव के अवसर पर जगमगा उठी है. सरयू (Saryu) के घाटों पर हर तरफ दीये ही जलते नजर आ रहे हैं. अयोध्या में आज 25 लाख दीये जलाए जाने हैं और इनमें से 21 लाख दीये राम की पैड़ी में जलाए जा रहे हैं. दरअसल, अयोध्या एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करने वाला है. बता दें कि दीपोत्सव के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सरयू के तट पर पहुंचे और उन्होंने पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया.
अयोध्या में राम की पैड़ी के पास शाम 5.30 बजे ही दीप प्रज्ज्वलित करने का काम शुरू कर दिया गया था. दीप जलाने के लिए 2100 वॉलिंटियर्स की मदद ली गई. सबसे पहले यह देखा गया कि कोई दीये टूटे हुए तो नहीं हैं, जो टूटे हुए थे उन्हें बदला गया, फिर उनमें लौ डाली गई. इसके बाद एक-एककर दीये जलाए गए. सभी दीप जल जाने के बाद घाट का नजारा देखने में अद्भुत लग रहा है. सरयू का घाट रोशनी से नहा गया है और हर तरफ जगमगा रहा है. अयोध्या में सुरक्षा चाक-चौबंद हैं.
ड्रोन से काउंट किए जाएंगे दीये
शाम 6.30 बजे तक लगभग सभी घाटों के दीये जल गए थे. सभी घाटों के एक-एक दीये जल जाने के बाद ड्रोन की मदद से दीयों को गिनने का काम शुरू किया जाएगा. बता दें कि 54 देशों के राजनयिक भी दीपोत्सव में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद से हर साल दीपोत्सव मनाया जा रहा है और इस बार इसका सातवां संस्करण है. दीपोत्सव से पहले अयोध्या नगरी को रंगीन रोशनी से सजा दिया गया था और लेजर लाइट की भी व्यवस्था की गई थी. दरअसल, 2023 के दीपोत्सव में 2022 के रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी चल रही है.